नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक विवादित प्रॉपर्टी को फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर छह करोड़ में बेचने और फिर वापस लेने के लिए गैंगस्टर के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है. इसमें क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मिथिलेश कुमार झा के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है जो वर्तमान में द्वारका सेक्टर-9 में रहता है. उसके पिता प्रोफेसर रहे हैं और वह खुद एमबीए पासआउट है.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक, नॉर्दर्न रेंज-II ऐसे आरोपियों पर खास नजर रखे हुए है जो रंगदारी और किडनैपिंग जैसे मामलों में वांटेड हैं या फिर फरार चल रहे हैं. इस कड़ी में क्राइम ब्रांच की टीम ने निहाल विहार थाने में दर्ज मामले को सुलझाने और वांटेड आरोपी मिथलेश कुमार झा की तलाश शुरू की. आरोपी के खिलाफ सुनील कुमार नामक शख्स से शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि उसने निहाल विहार में छह करोड़ का प्लॉट खरीदा था, जिसका कब्जा लेने के बाद अब उसको वापस करने को धमकी दी जा रही है. इसके बाद निहाल विहार थाने में मामला दर्ज किया गया.
पीड़ित सुनील कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसको सोनी सरकारी नाम के एक शख्स ने कुख्यात गिरोह के नाम पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है. उसने निहाल विहार इलाके में जो 1600 स्क्वायर यार्ड का एक प्लॉट 6 करोड़ रुपए की कीमत में मिथिलेश कुमार झा नाम के व्यक्ति से खरीदा था. इस मामले में बाद में यह पता चला कि जिस प्लॉट को बेचा गया था वह विवादित प्रॉपर्टी थी और उसे फर्जी कागजात के आधार पर इसको बेचा गया था. सुनील ने इस प्लॉट पर अपना कब्जा कर लिया था, जिससे मिथलेश खफा था. इसके बाद इस प्लॉट को खाली करने की धमकी प्रदीप और सोनी सरकारी नामक लोगों से दिलवाई गई. इस धमकी के बाद क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ें- नोएडा में बीच सड़क पर कार की रूफ टॉप पर खड़े होकर लहराई पिस्टल, दो अरेस्ट
डीसीपी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच के एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इसके बाद, टीम को मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी मिथिलेश द्वारका सेक्टर 10 में आने वाला है. इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसको दबोचने में कामयाबी हासिल की. पता चला कि वह ऐसा पहले भी कर चुका है और उसके खिलाफ कई अदालत में 12 मामले लंबित हैं. साथ भी उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी थे. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में ऑन-डिमांड बच्चे की चोरी, पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को दबोचा, चार महिलाएं शामिल