ETV Bharat / state

नाबालिग छात्र के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, विधानसभा सत्र में उठा था मामला - minor student suicide case - MINOR STUDENT SUICIDE CASE

Student Assault And Abetting Commit Suicide हल्द्वानी में नाबालिग छात्र के साथ मारपीट और आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. विधायक सुमित हृदयेश ने इस मामले को विधानसभा के मानसून सत्र में उठाया था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

Police arrested the accused
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 8:31 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के जाने माने स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ हल्द्वानी में 9 अगस्त को मारपीट करने और अवसाद में आए छात्र के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था. नाबालिग के साथ हुई घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा मानसून सत्र में उठाया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: गौर हो कि दमुवाढूंगा निवासी 17 वर्षीय छात्र ने कार से राहगीर को टक्कर मार दी थी. इस दौरान उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. आरोप है कि इसी कारण छात्र ने फांसी लगा ली थी.किशोर के पिता की ओर से मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए छात्र के पिता की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने रेहान, अरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी.

विधायक सुमित हृदयेश ने विधानसभा में उठाया मुद्दा: वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में भी इस मामले में सवाल उठाकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे.ऐसे में भारी दबाव के चलते पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी रेहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कोर्ट की शरण में गई थी. कोर्ट ने फरार आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-काठगोदाम नाबालिग आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: नैनीताल के जाने माने स्कूल के नाबालिग छात्र के साथ हल्द्वानी में 9 अगस्त को मारपीट करने और अवसाद में आए छात्र के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए नॉन बेलेबल वारंट भी जारी किया था. नाबालिग के साथ हुई घटना और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा मानसून सत्र में उठाया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: गौर हो कि दमुवाढूंगा निवासी 17 वर्षीय छात्र ने कार से राहगीर को टक्कर मार दी थी. इस दौरान उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. आरोप है कि इसी कारण छात्र ने फांसी लगा ली थी.किशोर के पिता की ओर से मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए छात्र के पिता की तहरीर पर काठगोदाम थाना पुलिस ने रेहान, अरफराज, नसीम, कृष्णा और तनिष्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी.

विधायक सुमित हृदयेश ने विधानसभा में उठाया मुद्दा: वहीं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने गैरसैंण विधानसभा सत्र में भी इस मामले में सवाल उठाकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे.ऐसे में भारी दबाव के चलते पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी रेहान को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कोर्ट की शरण में गई थी. कोर्ट ने फरार आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रेहान को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-काठगोदाम नाबालिग आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.