उदयपुर. उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक युवक ने उदयपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद मन्नालाल रावत को धमकी दी थी. इसके बाद सांसद ने उदयपुर एसपी योगेश गोयल को पूरे मामले की जानकारी दी थी. युवक बीटीपी (भारतीय ट्राइबल पार्टी) पर दिए एक बयान से सांसद से नाराज था. इसके बाद सोशल मीडिया पर धमकी भरा कमेंट किया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार : गोवर्धन विलास थानाधिकारी अर्जुनलाल सालवी ने बताया कि सांसद को धमकी के मामले में कुंती भगोरा (21) निवासी धरियावाद को गिरफ्तार किया गया है. युवक जयपुर के शाहपुरा से बीएससी बीएड सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने जब युवक से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. युवक ने बताया कि वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ नहीं है. सांसद मन्नालाल रावत ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने गुजरात में बीटीपी पार्टी से ज्यादा नोटा को वोट मिलने की बात कही थी. इसी बयान को लेकर युवक सांसद से नाराज था. इसलिए युवक ने सांसद के लिए धमकी भरा कमेंट किया था.
सोशल मीडिया धमकी देने वाले युवक ने लिखा है कि "कंगना रानौत की तरह इसका भी गेम बजाना पड़ रहा है. इसको जनता ने सांसद बनाकर गलत कर दिया." इस प्रकरण में उदयपुर मन्नालाल रावत ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिर से तीसरी बार पद संभाला है. ऐसे में कुछ सिरफिरे लोगों ने धमकी देने का काम किया है.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दो बार के सांसद अर्जुन मीणा का टिकट काटकर मन्नालाल रावत को चुनावी मैदान में उतारा था. रावत की उम्र 53 साल है. वे पिछले कई वर्षों से संघ से जुड़े हैं. उन्हें संघ के कार्यक्रमों के दौरान बौद्धिक भाषण के लिए बुलाया जाता रहा है. वे आदिवासी युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए अपने तेजस्वी भाषणों के लिए जाने जाते हैं. मन्नालाल सांसद बनने से पहले परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर थे. वे लंबे समय तक उदयपुर में आरटीओ अधिकारी रह चुके हैं.