जोधपुर. 18 मार्च तड़के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पीएफ ऑफिस के पास कृष्णा नगर में एक बड़ी वारदात हुई थी. घर में सोती हुई महिला के साथ छेड़छाड़ कर लूट की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ से अन्य आरोपियों का भी पुलिस को पता चला है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. दावा किया का रहा है बाकी दो को भी पकड़ लिया जाएगा.
थानाधिकारी नितिन दवे के अनुसार अनूपगढ़ के थाना समेजा कोठी निवासी श्रवण नायक को अनूपगढ़ से बापर्दा गिरफ्तार किया गया है. अब उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में दो घटनाओं को पता चला है. घटना की रात्रि लूट के बाद सभी आरोपी पैदल निकले थे. इसके बाद वे रेलवे स्टेशन के पास गए और अपने कपड़े बदले. इसके बाद ही वहां से निकले. पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आस-पास के होटलों की जांच की, जिसमें आरोपियों के ठहरने का पता चला. इसके बाद पुलिस की टीमें हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ के लिए रवाना हुई. अनूपगढ़ से आरोपी श्रवण को पकड़ा गया और दो अन्य की तलाश जारी है. पूछताछ में आरोपियों की ओर से सोना बेचने की जानकारी मिली है. पुलिस खरीदने वालों का भी पता लगा रही है.
इसे भी पढ़ें : जोधपुर में बड़ी लूट, सूना मकान समझ तोड़ा ताला, घर में दिखी महिला तो मारपीट कर लूटे 7.50 लाख और 15 तोला सोना
महिला के साथ दुर्व्यवहार और लूट : गौरतलब है कि तीन चोर 18 मार्च तड़के एक घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे. अंदर सो रही महिला के साथ मारपीट कर साढ़े सात लाख रुपए नगद और 15 तोला सोना लूट कर भाग गए. पुलिस ने बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जिसमें वे पैदल जाते हुए नजर आए थे. पुलिस ने लूट और महिला के साथ दुर्व्यवहार की धाराओं में मामला दर्ज किया था. इसके अलावा चोरों ने एक और घर में भी वारदात को अंजाम दिया था. उसका भी मामला दर्ज हुआ था. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत विशेष टीमें बनाकर अनुसंधान किया गया, तब कहीं जाकर पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.