ETV Bharat / state

अवैध हथियारों से भरी गाड़ी पुलिस ने पकड़ी, 6 तस्कर पंजाब से बिहार ले जा रहे थे कारतूस और असलहा - ARMS SMUGGLING

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:40 PM IST

मथुरा में पुलिस ने हथियार से भरी एक गाड़ी को पकड़ा है. जिसे तस्कर पंजाब के जालंधर से बिहार ले जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मथुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार.
मथुरा पुलिस ने अवैध हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; Etv Bharat)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने दी जानकारी. (Video Credit; Etv Bharat)

मथुरा: मांट थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में कारतूस और कई अवैध हथियार के साथ तस्करों को पकड़ा है. तस्कर गुरुवार की देर रात एक गाड़ी में भारी संख्या में कारतूस और तीन असलहा जालंधर से बिहार ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा. इनके पास से बीएसफ के फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए हैं. इस संबंध में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मांट थाना क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने जावरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. तभी स्कॉर्पियो बी आर 06 पीडी 3093 से चेकिंग के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए. जिसमें पुलिस को अवैध एक पिस्टल, दो कंपनी मेड रिवाल्वर के साथ 209 कारतूस बरामद हुए. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजदेव, पवन कुमार उर्फ उमेश, रोशन राय, राजकुमार, अजीत और सोनू बताया है.


एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए बिहार के 6 लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जालंधर से बिहार असलहा ले जाने की बात कबूली. इसके साथ आरोपियों ने बीएसएफ जवान की फर्जी आईडी अपने पास रखी थी. इसके साथ ही बताया कि सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के लिए हथियार बिहार ले जा रहे थे. जब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो पता चला कि इनका मास्टर माइंड राजदेव है. जिसके खिलाफ भोजपुर में कई केस दर्ज हैं. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 450 ग्राम चरस बरामद

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने दी जानकारी. (Video Credit; Etv Bharat)

मथुरा: मांट थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में कारतूस और कई अवैध हथियार के साथ तस्करों को पकड़ा है. तस्कर गुरुवार की देर रात एक गाड़ी में भारी संख्या में कारतूस और तीन असलहा जालंधर से बिहार ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर दबोचा. इनके पास से बीएसफ के फर्जी आईकार्ड भी बरामद हुए हैं. इस संबंध में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मांट थाना क्षेत्र में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने जावरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. तभी स्कॉर्पियो बी आर 06 पीडी 3093 से चेकिंग के दौरान भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए. जिसमें पुलिस को अवैध एक पिस्टल, दो कंपनी मेड रिवाल्वर के साथ 209 कारतूस बरामद हुए. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजदेव, पवन कुमार उर्फ उमेश, रोशन राय, राजकुमार, अजीत और सोनू बताया है.


एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए बिहार के 6 लोगों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि जालंधर से बिहार असलहा ले जाने की बात कबूली. इसके साथ आरोपियों ने बीएसएफ जवान की फर्जी आईडी अपने पास रखी थी. इसके साथ ही बताया कि सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने के लिए हथियार बिहार ले जा रहे थे. जब आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गई तो पता चला कि इनका मास्टर माइंड राजदेव है. जिसके खिलाफ भोजपुर में कई केस दर्ज हैं. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में अंतरराष्ट्रीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तार, 3 किलो 450 ग्राम चरस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.