ETV Bharat / state

रुड़की प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, बेटे ने ही करवाया था बाप का मर्डर, 6 लोग अरेस्ट - जोगेंद्रर हत्याकांड का खुलासा

Roorkee property dealer murder रुड़की के सनसनीखेज प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड केस था. रुड़की प्रॉपर्टी डीलर जोगेंद्रर की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 6:10 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते साल प्रॉपर्टी डीलर के सनसनीखेज हत्याकांड को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की माने तो प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक का बेटा ही निकला. पुलिस ने मृतक के बेटे समेत 6 लोगों को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेटे ने शूटरों की मदद से अपने पिता की हत्या कराई थी.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे केस में पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि ये पूरा मामला बीते साल 27 दिसंबर की रात का है. रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और पेट्रोल पंप कारोबारी जोगेंद्र घर में ही बने आफिस में बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

Roorkee property dealer murder
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया मामले का खुलासा.

बाइक सवार तीन बदमाश ने मारी की थी गोली: इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया था. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वारदात की रात करोड़ों की संपत्ति के मालिक और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर घर का मुख्य गेट बंद करके अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर घूसा और मुख्य गेट खोला.
पढ़ें- कर्नल पर मेड से रेप का आरोप, 9 साल बाद पत्नी को चला पता तो खुला राज, देहरादून में मुकदमा दर्ज

पुलिस के लिए था ब्लाइंड केस: पुलिस के मुताबिक इसके बाद अन्य दोनों बदमाश भी घर के अंदर आ गए और अपने ऑफिस में बैठे जोगिंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे जोगिंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की माने तो ये एक ब्लाइंड केस था. इसीलिए पुलिस ने तमाम एंगल से मामले की जांच की.

पुलिस का शक जोगिंदर के बेटे अनुराग पर गया: पुलिस ने बताया कि तमाम में पहलूओं की जांच के बाद पुलिस का शक जोगिंदर के बेटे अनुराग पर गया, जो नशे का आदी है और जिसका आपराधिक किस्म के लोगों के साथ काफी उठना बैठना था. वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि अनुराग की अक्सर अपने पिता के साथ कहासुनी होती रहती थी.

अनुराग की प्रिंस खटाना से हुई थी डील: इसी बीच पुलिस को अनुराग के दोस्त प्रिंस खटाना के बारे में जानकारी हाथ लगी, दोनों की अच्छी बातचीत है. वारदात की रात प्रिंस नोएडा से हरिद्वार आया था. पुलिस ने शक के आधार पर प्रिंस को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो प्रिंस पुलिस को इधर-उधर की बातों में उलझता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वो टूट गया और उसने पुलिस के आगे सारा राज उगल दिया.

अनुराग के कहने पर ही प्रिंस खटाना ने करवाई हत्या: पुलिस पूछताछ में प्रिंस खटाना ने बताया कि अनुराग ने ही अपने पिता जोगिंदर की हत्या की सुपारी दी थी. प्रिंस खटाना की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल तीन शूटरों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया. साथ ही शूटरों को बाइक देने वाले अंशुल को भी पुलिस ने दबोच लिया.
पढ़ें- ज्वैलरी लूटकांड में शिवपुरी गैंग का सदस्य अरेस्ट, पेशे से वकील है आरोपी, बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का भी आरोप

बेटे ने जुर्म कबूल किया: आखिर में पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पहले तो अनुराग ने भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सारे सबूत सामने रखे तो अनुराग के पास कोई जवाब नहीं था. आखिर में अनुराग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पिता की हत्या का कारण: पुलिस ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से अनुराग की कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी, जो नशे के आदी थी, जिनका खर्च भी अनुराग ही उठाता था. इस वजह से कई बार अनुराग घर से पैसे भी चोरी कर लिया करता था. अनुराग को सही रास्ते पर लाने के लिए पिता जोगिंदर अक्सर अनुराग के साथ मारपीट भी करते थे और उसे कई-कई दिनों तक घर में बंद भी रखते थे. इसी बीच अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई.

पुलिस के मुताबिक एक दिन अनुराग अपने दोस्त प्रिंस खटाना के साथ पिता की रोक-टोक को बंद करने का प्लान बना रहे थे, तभी अनुराग ने प्रिंस खटाना से कहा था कि यदि उसके पिता को मौत हो जाए तो सारी प्रॉपर्टी उसके पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से वो उसे भी कुछ न कुछ पैसा देता रहेगा.
पढ़ें- उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

प्रिंस खटाना ने की थी घर की रैकी: पुलिस के अनुसार तभी दोनों के बीच डील हुई और प्रिंस खटाना ने अनुराग से कहा कि शूटरों का इंतजाम होते ही वो उसके पिता की हत्या करवा देगा. वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले प्रिंस खटाना ने कृष्णा नगर रुड़की आकर अनुराग के घर की रैकी भी की थी. प्लान के अनुसार 27 दिसंबर की रात को शूटरों ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी थी. आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल, बाइक और मोबाइल बरामद किए है.

पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार:

  • प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की.
  • अंशुल कुमार निवासी लक्सर.
  • आशिक गुर्जर निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • प्रशांत खटाना उर्फ काला निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • प्रशान्त यादव उर्फ टीकू निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर यूपी.

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बीते साल प्रॉपर्टी डीलर के सनसनीखेज हत्याकांड को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की माने तो प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक का बेटा ही निकला. पुलिस ने मृतक के बेटे समेत 6 लोगों को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बेटे ने शूटरों की मदद से अपने पिता की हत्या कराई थी.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा: हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस पूरे केस में पर्दा उठाया. उन्होंने बताया कि ये पूरा मामला बीते साल 27 दिसंबर की रात का है. रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर और पेट्रोल पंप कारोबारी जोगेंद्र घर में ही बने आफिस में बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी.

Roorkee property dealer murder
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया मामले का खुलासा.

बाइक सवार तीन बदमाश ने मारी की थी गोली: इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया था. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि वारदात की रात करोड़ों की संपत्ति के मालिक और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर जोगिंदर घर का मुख्य गेट बंद करके अपने ऑफिस में बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार तीन बदमाश उनके घर के बाहर पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर घूसा और मुख्य गेट खोला.
पढ़ें- कर्नल पर मेड से रेप का आरोप, 9 साल बाद पत्नी को चला पता तो खुला राज, देहरादून में मुकदमा दर्ज

पुलिस के लिए था ब्लाइंड केस: पुलिस के मुताबिक इसके बाद अन्य दोनों बदमाश भी घर के अंदर आ गए और अपने ऑफिस में बैठे जोगिंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे जोगिंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए थे. पुलिस की माने तो ये एक ब्लाइंड केस था. इसीलिए पुलिस ने तमाम एंगल से मामले की जांच की.

पुलिस का शक जोगिंदर के बेटे अनुराग पर गया: पुलिस ने बताया कि तमाम में पहलूओं की जांच के बाद पुलिस का शक जोगिंदर के बेटे अनुराग पर गया, जो नशे का आदी है और जिसका आपराधिक किस्म के लोगों के साथ काफी उठना बैठना था. वहीं पुलिस की जांच में सामने आया कि अनुराग की अक्सर अपने पिता के साथ कहासुनी होती रहती थी.

अनुराग की प्रिंस खटाना से हुई थी डील: इसी बीच पुलिस को अनुराग के दोस्त प्रिंस खटाना के बारे में जानकारी हाथ लगी, दोनों की अच्छी बातचीत है. वारदात की रात प्रिंस नोएडा से हरिद्वार आया था. पुलिस ने शक के आधार पर प्रिंस को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. पहले तो प्रिंस पुलिस को इधर-उधर की बातों में उलझता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वो टूट गया और उसने पुलिस के आगे सारा राज उगल दिया.

अनुराग के कहने पर ही प्रिंस खटाना ने करवाई हत्या: पुलिस पूछताछ में प्रिंस खटाना ने बताया कि अनुराग ने ही अपने पिता जोगिंदर की हत्या की सुपारी दी थी. प्रिंस खटाना की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में शामिल तीन शूटरों को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया. साथ ही शूटरों को बाइक देने वाले अंशुल को भी पुलिस ने दबोच लिया.
पढ़ें- ज्वैलरी लूटकांड में शिवपुरी गैंग का सदस्य अरेस्ट, पेशे से वकील है आरोपी, बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का भी आरोप

बेटे ने जुर्म कबूल किया: आखिर में पुलिस ने अनुराग को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पहले तो अनुराग ने भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने सारे सबूत सामने रखे तो अनुराग के पास कोई जवाब नहीं था. आखिर में अनुराग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पिता की हत्या का कारण: पुलिस ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से अनुराग की कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी, जो नशे के आदी थी, जिनका खर्च भी अनुराग ही उठाता था. इस वजह से कई बार अनुराग घर से पैसे भी चोरी कर लिया करता था. अनुराग को सही रास्ते पर लाने के लिए पिता जोगिंदर अक्सर अनुराग के साथ मारपीट भी करते थे और उसे कई-कई दिनों तक घर में बंद भी रखते थे. इसी बीच अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई.

पुलिस के मुताबिक एक दिन अनुराग अपने दोस्त प्रिंस खटाना के साथ पिता की रोक-टोक को बंद करने का प्लान बना रहे थे, तभी अनुराग ने प्रिंस खटाना से कहा था कि यदि उसके पिता को मौत हो जाए तो सारी प्रॉपर्टी उसके पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से वो उसे भी कुछ न कुछ पैसा देता रहेगा.
पढ़ें- उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

प्रिंस खटाना ने की थी घर की रैकी: पुलिस के अनुसार तभी दोनों के बीच डील हुई और प्रिंस खटाना ने अनुराग से कहा कि शूटरों का इंतजाम होते ही वो उसके पिता की हत्या करवा देगा. वारदात को अंजाम देने से कुछ दिन पहले प्रिंस खटाना ने कृष्णा नगर रुड़की आकर अनुराग के घर की रैकी भी की थी. प्लान के अनुसार 27 दिसंबर की रात को शूटरों ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी थी. आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल, बाइक और मोबाइल बरामद किए है.

पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार:

  • प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की.
  • अंशुल कुमार निवासी लक्सर.
  • आशिक गुर्जर निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • प्रशांत खटाना उर्फ काला निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर यूपी.
  • प्रशान्त यादव उर्फ टीकू निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर यूपी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.