वाराणसी : जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. लंका थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने खुलासा करते हुए लुटेरी दुल्हन के साथ उसके कथित रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला व पुरुष मिलाकर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी एक गैंग के रूप में कार्य करते थे और लोगों को शादी के नाम पर रकम लेकर फरार हो जाते थे.
पीड़ित ने बताया कि 3 दिन पहले वह बनारस आया था. सुमेर सिंह ने अपनी साली से शादी करने के नाम पर उसे बनारस बुलाया था, जहां मंदिर में युवती से मुलाकात हुई थी. इसके बाद हम दोनों की शादी करवाई गई. उसने बताया कि शादी के बाद जब वह बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचा तो युवती बहाना करके अपने भाई के साथ गायब हो गई. इसके बाद सभी रिश्तेदार भी गायब हो गए. मामले की शिकायत लंका थाने में दर्ज कराई गयी. युवक का आरोप है कि युवती ने उससे 1 लाख 17 हजार रुपये लिए थे. करीब 90 हजार से ज्यादा रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गये थे.
एसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ में पता चला कि राजस्थान का रहने वाला सुमेर सिंह अविवाहित लोगों की शादी कराने के लिए रुपये लेकर वाराणसी लाता है. वहां उसके गैंग के सदस्य पूरी तैयारी रखते हैं. लड़की दिखाने से लेकर शादी कराने तक का कार्यक्रम इन लोगों द्वारा किया जाता है.
लड़की के परिजन फर्जी होते हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग लड़के की ओर से दिए गए रुपयों को आपस में बांट लेते हैं. स्टेशन पर लड़की को छोड़ने जाते हैं. ट्रेन आने के पहले आरोपी लड़की को किसी न किसी बहाने से भगा देते हैं और खुद भी गायब हो जाते हैं. इस प्रकार इन लोगों का एक संगठित गिरोह धोखाधड़ी करता है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले सुमेर सिंह (40), कौशांबी के रहने वाले अनिल (39), टोक राजस्थान के रहने वाले प्रसन कुमार (42), पूर्वी चम्पारन की रहने वाली विभा (22), वाराणसी की रहने वाली शोभा (40) पत्नी संजय कुमार, वाराणसी की रहने वाली आसिया (44) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से कुल 4900 रुपये नगद, 6 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार