सीतापुर: जिले के तंबौर थाना क्षेत्र में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से पुलिस ने धर्मांतरण करा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मौके से धार्मिक किताब सहित अन्य कई चीजें बरामद की है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री सीनू मिश्रा बजरंगी को ग्राम दुबाई में सुरेन्द्र जायसवाल के घर पर ईसाई मिशनरी द्वारा गरीब और दलित हिंदुओं का धर्मांतरण कराए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुरेन्द्र जायसवाल के घर के गेट पर खड़े होकर ईसाई मिशनरी द्वारा की जा रही गतिविधियों को देखा. बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने गांव के कुछ अनुसूचित जाति के गरीब हिंदुओं, महिलाओं व पुरुषों के ईसाई धर्म में परिवर्तन के प्रयास को देखा. सभी को रुपयों का लालच देखकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा जा रहा था.
इसे भी पढ़ें - बाराबंकी में किशोर का धर्म परिवर्तन; जबरदस्ती कराया 'खतना', दो आरोपी गिरफ्तार - TEENAGER RELIGION CONVERSION
इस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष बुद्ध, मिश्रीलाल, गंगाराम, सुरेन्द्र जायसवाल, शिवकुमार को धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण की सूचना दी थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - अयोध्या में धर्म परिवर्तन का खेल, नौकरी लगवाने-तकलीफें दूर करने का झांसा देकर बना रहे ईसाई, पुलिस की रेड में खुलासा - Ayodhya religion conversion - AYODHYA RELIGION CONVERSION