हल्द्वानी: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मंगलवार रात का है. हल्द्वानी पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मॉनिटर किया और दो कारों को कब्जे में लेते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में करीब चार-पांच लड़के दो गाड़ियों से हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही सड़क पर कार का दरवाजा खोलकर स्कूटी सवार एक महिला को कमेंट भी कर रहे हैं.
कार सवारों ने मचाया हुड़दंग: एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार सवार सड़क पर कार का दरवाजा खोलकर खूब हुड़दंग मचा रहे हैं. यहां तक कि स्कूटी सवार एक महिला को कमेंट भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने दो कारों को कब्जे में ले लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञानलेकर FIR पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। कड़ी कार्यवाही की जा रही है।@uttarakhandcops pic.twitter.com/7VuM8svdf5
— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) August 28, 2024
हुड़दंगियों ने महिला के साथ की छेड़छाड़: प्रकाश चंद्र ने बताया कि मामले में पीड़ित महिला द्वारा तहरीर मिली है, जिसमें बताया गया है कि वो अपने दोस्त के साथ स्कूटी से जा रही थी. इस दौरान कार सवार हुड़दंगियों ने सड़क पर अराजकता का माहौल बनाया और कमेंट कर उसके साथ छेड़खानी की. बहरहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, पंकज रावत और अमन कपूर निवासी हल्द्वानी बताया है.
SSP ने जारी किया बयान: एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि हल्द्वानी शहर का ये वीडियो उनके संज्ञान में आया है. लड़कियों ने 112 पर ये सूचना नहीं दी थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल एफआईआर पंजीकृत कर दी गई है. दोनों वाहनों में सवार लड़कों को पुलिस न ने पकड़ लिया है. दोनों वाहन भी जब्त कर लिए गए हैं. एसएसपी ने कहा कि, नैनीताल पुलिस ऐसे हुड़दंगियों को साफ संदेश देना चाहती है कि इस तरीके से महिलाओं को परेशान करने वाले या शहर में इस तरीके का माहौल पैदा करने वाले और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस बेहद सख्त कार्रवाई करेगी और उनको जेल भी भेजेगी.
ये भी पढ़ें-