गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बड़े कंटेनर को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो कंटेनर से 19 ऊंट बरामद हुए है. वहीं, बरामद ऊंटों के साथ चार अंतराज्यीय पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया: मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बड़े कंटेनर में भारी मात्रा में ऊंटों को रखकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरार मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया. वहीं, वाहन जांच के दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमे रखे गए 19 ऊंटों को बरामद किया गया.
अभियुक्तों की हुई पहचान: अभियुक्तों की पहचान यूपी के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी ललु खान के बेटा जुनैद खान, मेरठ जिले के जानी निवासी इकबाल के बेटा शहनवाज, हरियाणा मदीना कॉलोनी निवासी अब्दुल वहीद के बेटा साहिल और नूह मेवातनिचला मोहल्ला फिरोजपुर झिरका निवासी इस्माईल खान के बेटा जुनैद खान शामिल है.
30 लाख रुपए ऊंटों की कीमत: इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि परिवहन पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में DIU टीम द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ से एक कंटेनर RJ14GP0836 पर लदें 19 मवेशी (ऊंट) जिसका बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपए है उसे बरामद किया गया है. इसके साथ ही 4 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
"तस्करों से पूछताछ के क्रम में पता चला है कि ऊंटों को राजस्थान से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों ने ऊंटों को मुजफ्फरपुर पशु मेला में ले जाने की बात कही हैं, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि ये लोग बंगाल के रास्ते बंग्लादेश में ले जाकर ऊंटों की स्मगलिंग करने वाले थे. फिलहाल ऊंटों को कोइनी मेला में रखा गया है. न्यायालय से बेल होने के बाद ही इन्हें ले जाया जा सकता है. साथ ही बरामद ऊंटों को राजस्थान सरकार द्वारा संकट ग्रस्त घोषित किया गया है." - स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
इसे भी पढ़े- तस्करी कर ले जा रहे पशुओं से भरा पिकअप खराब, बीच सड़क पर वाहन छोड़ भागे तस्कर