नई दिल्ली: अमन विहार थाना पुलिस ने नाबालिग हत्या मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 8 मई को अमन विहार थाना पुलिस को नाबालिग को चाकू मारने के संबंध में एक कॉल मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़के को तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अमन विहार थाना पुलिस ने हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है.
रोहिणी जिले के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि बीते 8 मई को एक नाबालिग लड़के के चाकू मारने के संबंध में एक कॉल मिली. लड़के को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. साथ ही फुटेज का विश्लेषण भी किया गया. इस दौरान पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने में सफल रही.
ऐसे में गुप्त सूत्रों को तैनात किया गया और अंत में छापेमारी कर दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल दो चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुल्तानपुरी इलाके के रहने वाले गणेश उर्फ एलेक्स और पुष्पिंदर उर्फ गौरव के तौर पर की गई है. बाकी अन्य दो नाबालिग है.
जिले के डीसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनकी मृतक से पुरानी दुश्मनी थी और वो उससे बदला लेना चाहते थे, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के जाफराबाद में पैरोल पर छूटे कैदी की गोली मारकर हत्या, 5 दिन में दूसरा मर्डर - Man Shot Died In Jafrabad
ये भी पढ़ें- जंगपुरा इलाके में डॉक्टर की हत्या, बदमाशों ने घर में की लूटपाट - Doctor Murdered In Jangpura