दौसा : जिले के मेहंदीपुर बालाजी में एक सितंबर को एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मृतक युवक आरोपी राजेंद्र मीना के घर में संदिग्ध हालात में मिला था, जिसके चलते आरोपियों ने युवक को मौत के घाट उतारकर हत्या के सबूत मिटाने के मकसद से युवक के शव को घर से करीब दो सौ मीटर दूर बीच रोड पर फेंक दिया था.
घटना के बाद मृतक युवक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में एक सितंबर को नेशनल हाईवे 21 से होकर निकल रहे पाड़ली रोड पर एक युवक का शव अर्धनग्न हालत में मिला था.
इसके भी पढ़ें- मेहंदीपुर बालाजी में युवक की हत्या कर शव बीच रोड पर पटका, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान - Youth dead body found on Road
आरोपियों के घर पर मिले युवक से मारपीट के साक्ष्य : थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस घटनास्थल से करीब दो सौ मीटर दूर आरोपी राजेंद्र मीना के घर पर पहुंचीं, जहां पुलिस को युवक के साथ मारपीट करने के साक्ष्य मिले. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान पहले तो शातिर आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने करने पर आरोपी ने युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने की बात कबूल की. वहीं, वारदात में और भी लोगों के शामिल होने की बात कही.
घर में संदिग्ध हालात में मिलने पर की हत्या : थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मृतक युवक आरोपी के घर में घुसा था, जिसे परिजनों ने घर में संदिग्ध हालात में देख लिया. इस दौरान परिजनों ने युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने राजेंद्र मीना (45), छोटे लाल (20) निवासी पाड़ली और रामावतार मीना (50) निवासी तालचिड़ा नादौती को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से युवक की हत्या करने के पीछे की वजह के बारे में पूछताछ करेगी. वहीं, मृतक युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मृतक की फोटो उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली राजस्थान के सभी थानों में भेजी है.