ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ABVP workers arrested - ABVP WORKERS ARRESTED

डीग जिले के कुम्हेर में पुलिस ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 10 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को शांतिभंग में पकड़ लिया. छात्र विश्वविद्यालय में हुए एक भ्रष्टाचार के मामले का विरोध कर रहे थे.

ABVP workers arrested
एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं गिरफ्तार (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 10:02 PM IST

भरतपुर: डीग जिले के कुम्हेर में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

छात्र नेता विष्णु खैमरा का कहना है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से भ्रष्टाचार चल रहा है. संविदा भर्ती में भ्रष्टाचार किया गया, कई तरह के टेंडर में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनियमितताएं की हैं. हाल ही में विश्वविद्यालय की तिजोरी से करीब 25 लाख रुपए गायब हो गए, जिसके गबन के आरोप में कैशियर को जेल भेज दिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई.

पढ़ें: बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को किया गया फेल, तो एबीवीपी ने कुलपति पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - ABVP Protest

विष्णु ने बताया कि विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से बदसलूकी करते हुए 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने की जानकारी मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर समझाइश की गई, लेकिन समझाइश के बाद नहीं मानने पर शांतिभंग में 10 छात्रों को पकड़ा है. बाद में शाम को जमानत मिलने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया.

भरतपुर: डीग जिले के कुम्हेर में स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस को बुला लिया और प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

छात्र नेता विष्णु खैमरा का कहना है कि विश्वविद्यालय में लंबे समय से भ्रष्टाचार चल रहा है. संविदा भर्ती में भ्रष्टाचार किया गया, कई तरह के टेंडर में भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अनियमितताएं की हैं. हाल ही में विश्वविद्यालय की तिजोरी से करीब 25 लाख रुपए गायब हो गए, जिसके गबन के आरोप में कैशियर को जेल भेज दिया गया, लेकिन विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई जांच नहीं की गई.

पढ़ें: बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को किया गया फेल, तो एबीवीपी ने कुलपति पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - ABVP Protest

विष्णु ने बताया कि विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान कुम्हेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों से बदसलूकी करते हुए 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा प्रदर्शन करने की जानकारी मिली थी. जिस पर मौके पर पहुंचकर समझाइश की गई, लेकिन समझाइश के बाद नहीं मानने पर शांतिभंग में 10 छात्रों को पकड़ा है. बाद में शाम को जमानत मिलने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.