शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले में एक दिन पहले बरबीघा एक्सिस बैंक में हथियार के बल पर हुए 28 लाख रुपए की लूट मामले में मंगलवार को मुंगेर डीआईजी संजय कुमार जांच करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा, बरबीघा थाना अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. वहीं, डीआईजी ने बैंक शाखा में सभी कर्मियों से बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही सुरक्षा में घोर लापरवाही होने की बात कही.
अपराधियों की पहचान पर 50 हजार: दरअसल, बरबीघा के एक्सिस बैंक शाखा से 20 मिनट के अंदर 28 लख रुपए लूट लिए जाने की घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर चार अपराधियों की पहचान करने के लिए उनके फोटो जारी किया है. एसपी ने उनकी पहचान कर पुलिस को सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए का इनाम देने की घोषित किया है, जो भी व्यक्ति पुलिस को जानकारी देंगे उनकी पूरी जानकारी गुप्त रखा जाएगा.
पहचान करने की कोशिश जारी: वहीं, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से अपराधियों की तस्वीर जारी कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. मामले की जांच के लिए दूसरे दिन भी टेक्निकल टीम आसपास के कई जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही.
सिक्योरिटी लैप्स बना बड़ा कारण: जांच के दौरान डीआईजी संजय कुमार ने बैंक में सिक्योरिटी लेप्स की बात कही. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान अगर हूटर बजाया जाता तो इस लूट की घटना को विफल किया जा सकता था. परंतु हूटर सिस्टम पर यहां के कर्मियों का कंट्रोल नहीं है. पटना से इसका कंट्रोल किया जाता है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने आम लोगों से भी अपराधियों की जानकारी होने पर सूचना देने की अपील की है.
"विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि इस पूरे लूट कांड में जो अपराधी शामिल है वह अंतर राज्य अपराधी है. दूसरे राज्यों से यहां आकर रेकी कर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस हरबिंदु पर मामले की जांच कर रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी." - संजय कुमार, मुंगेर डीआईजी