देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया. भारी बारिश के कारण सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था.
जनपद टिहरी की कुमालड़ा चौकी क्षेत्रान्तर्गत जंगल गदेरे के पास बने अस्थायी पुल के क्षतिग्रस्त होने से फंसे लोगों को SDRF टीम द्वारा साहस एवम बहादुरी से रोप रिवर क्रासिंग मैथेड से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
— SDRF Uttarakhand Police (@uksdrf) August 20, 2024
" आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता"#SDRF #UttarakhandPolice pic.twitter.com/rUZ4cb5Peg
टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
सोमवार को टिहरी के कुमालड़ा में गदेरे का जलस्तर बढ़ने और अस्थायी पुल के क्षतिग्रस्त होने से पुल के दूसरी ओर बने रिसोर्ट में फंसे 08 पर्यटकों व 09 स्थानीय लोगों को #UttarakhandPolice SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ रोप की सहायता से सुरक्षित स्थान पर लाया गया।@uksdrf pic.twitter.com/mkG9RKJMif
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) August 20, 2024
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. सोमवार को देहरादून और उसके आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हुई थी. भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में काफी नुकसान हुआ है. यहां कुमाल्डा गांव के पास रिजॉर्ट के लिए बना अस्थाई पुल टूट गया है. वहीं कुछ रास्ते भी बह गए थे.
अस्थाई पुल टूटने के कारण रिजॉर्ट की तरफ करीब आठ पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रिजॉर्ट साइड फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने नाले के ऊपर रस्सी बांधी. उसी रस्सी की मदद से एसडीआरएफ ने दूसरी साइड फंसे लोगों का रेस्क्यू किया.
पढ़ें--