ETV Bharat / state

टिहरी में नाले का जलस्तर बढ़ने से पुल टूटा, 17 लोग फंसे, रस्सियों के सहारे किया गया रेस्क्यू - SDRF rescued operation

उत्तराखंड के टिहरी जिले में अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त होने से 8 पर्यटकों समेत 17 लोग रिजॉर्ट में फंस गए थे, जिनका उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया. उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू का वीडियो भी जारी किया है.

dehradun
रस्सियों के सहारे किया गया रेस्क्यू (फोटो- उत्तराखंड पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 20, 2024, 3:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया. भारी बारिश के कारण सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था.

टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. सोमवार को देहरादून और उसके आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हुई थी. भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में काफी नुकसान हुआ है. यहां कुमाल्डा गांव के पास रिजॉर्ट के लिए बना अस्थाई पुल टूट गया है. वहीं कुछ रास्ते भी बह गए थे.

अस्थाई पुल टूटने के कारण रिजॉर्ट की तरफ करीब आठ पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रिजॉर्ट साइड फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने नाले के ऊपर रस्सी बांधी. उसी रस्सी की मदद से एसडीआरएफ ने दूसरी साइड फंसे लोगों का रेस्क्यू किया.

पढ़ें--

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी और नालों का जल स्तर भी बढ़ गया. भारी बारिश के कारण सोमवार को देहरादून से नजदीक टिहरी जिले की सीमा में बड़ा हादसा हो गया था.

टिहरी जिले के कुमाल्डा में नाले का जलस्तर बढ़ने से अस्थाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिस कारण नाले से दूसरी ओर बने रिजॉर्ट में 8 पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. इन लोगों को उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी के सहारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. सोमवार को देहरादून और उसके आसपास के जिलों में भी जोरदार बारिश हुई थी. भारी बारिश के कारण टिहरी जिले में काफी नुकसान हुआ है. यहां कुमाल्डा गांव के पास रिजॉर्ट के लिए बना अस्थाई पुल टूट गया है. वहीं कुछ रास्ते भी बह गए थे.

अस्थाई पुल टूटने के कारण रिजॉर्ट की तरफ करीब आठ पर्यटक और 9 स्थानीय लोग फंस गए थे. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी जिला प्रशासन और पुलिस को दी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रिजॉर्ट साइड फंसे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ ने नाले के ऊपर रस्सी बांधी. उसी रस्सी की मदद से एसडीआरएफ ने दूसरी साइड फंसे लोगों का रेस्क्यू किया.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.