करनाल: जिले के गगसीना गांव में हुए ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने मृतक व्यक्ति की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने पहले मृतक व्यक्ति के भांजे को गिरफ्तार किया था, जिसने मामी के साथ मिलकर प्रेम-प्रसंग के चलते अपने मामा को मौत के घाट उतार दिया था.
पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम ने थाना मुनक में दर्ज गांव गगसीना के ब्लाइंड मर्डर मामले मृतक संजीत की पत्नी को मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ने अपने पति मृतक संजीत के भांजे आरोपी अमित के साथ प्रेम-प्रसंग में पड़कर 3 अक्टूबर की रात को वारदात को अंजाम दिया था.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी मृतक के भांजे अमित पुलिस रिमांड पर चल रहा है, जिसने पूछताछ में वारदात का खुलासा किया था. उनकी टीम ने उसके बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बिती शाम आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी प्रेम-प्रसंग में थे और जब इनके बारे में मृतक संजीत को भनक लग गई तो इन्होंने उसे अपने रास्ते से हटाने के लिए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को गन्ने के खेतों के बीच कुएं में फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें : भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, मामी से प्रेम बना कत्ल की वजह