ETV Bharat / state

नोएडा में कांवड़ यात्रियों को लेकर पुलिस अलर्ट, जानिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्या है प्लान - Noida Kanwar Yatra - NOIDA KANWAR YATRA

नोएडा में कांवड़ यात्रियों को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है. डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने आज कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात संचालन के लिए व्यवस्था का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 19, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के संचालन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. डायवर्जन प्लान के संबंध में रूट का निरीक्षण भी किया जा रहा है. यातायात पुलिस की ओर से कांवड़ वाले रूट पर सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूट पर 24 घंटे नजर रखेंगे.

कालिंदी कुंज सहित ये मार्ग रहेंगे बंद: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने अधिकारियों के साथ कावड़ रूट का जायजा लिया. कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. सेक्टर-95 ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के पुराने पुल का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा. चिल्ला बार्डर से ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज तक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. मार्ग पर बैरिकेड लगाकर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ओखला पक्षी विहार से निकल कर कांवड़िये दिल्ली होकर गंतव्य की ओर जाएंगे. ऐसे में कालिंदी कुंज रास्ते पर सड़क आरक्षित होगी. दिल्ली से नोएडा की ओर आते समय दो सड़क पर ट्रैफिक आता है. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टर मे बांटा गया है. सभी प्रकार से स्थिति को व्यवस्थित किया जा रहा है.

इन जगहों पर कांवड़ शिविर आयोजित: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि डायवर्जन के दौरान सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट रहेगी. ओखला पक्षी विहार रास्ते पर दो जगह कांवड़ शिविर आयोजित होता है. इनमें पहला शनि मंदिर और दूसरा डीएनडी पुल के नीचे है. दोनों जगह करीब एक हजार कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है. इनके अलावा ममूरा, छिजारसी कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बार्डर के पास बने स्थायी ट्रैफिक बूथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई जाएगी. कांवड़ियों का जत्था गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को रोककर कांवड़ियों को रास्ते दिखाएंगे. कांवड़ यात्रा वाले मार्ग की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाएगी. जिन मार्गों पर शिविर लगेंगे उनसे बचने की सलाह दी है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा व यातायात के संचालन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. डायवर्जन प्लान के संबंध में रूट का निरीक्षण भी किया जा रहा है. यातायात पुलिस की ओर से कांवड़ वाले रूट पर सेक्टर-94 स्थित कमांड कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी. किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. ट्रैफिक पुलिसकर्मी रूट पर 24 घंटे नजर रखेंगे.

कालिंदी कुंज सहित ये मार्ग रहेंगे बंद: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने अधिकारियों के साथ कावड़ रूट का जायजा लिया. कांवड़ यात्रा के दौरान विभिन्न रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा. सेक्टर-95 ओखला पक्षी विहार और कालिंदी कुंज के पुराने पुल का एक हिस्सा वाहनों के लिए बंद रहेगा. चिल्ला बार्डर से ओखला पक्षी विहार होकर कालिंदी कुंज तक जाने वाला मार्ग बंद रहेगा. मार्ग पर बैरिकेड लगाकर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

ओखला पक्षी विहार से निकल कर कांवड़िये दिल्ली होकर गंतव्य की ओर जाएंगे. ऐसे में कालिंदी कुंज रास्ते पर सड़क आरक्षित होगी. दिल्ली से नोएडा की ओर आते समय दो सड़क पर ट्रैफिक आता है. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को जोन और सेक्टर मे बांटा गया है. सभी प्रकार से स्थिति को व्यवस्थित किया जा रहा है.

इन जगहों पर कांवड़ शिविर आयोजित: डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि डायवर्जन के दौरान सिर्फ कांवड़ ले जाने वाले और शिविर लगाने से संबंधित लोगों को छूट रहेगी. ओखला पक्षी विहार रास्ते पर दो जगह कांवड़ शिविर आयोजित होता है. इनमें पहला शनि मंदिर और दूसरा डीएनडी पुल के नीचे है. दोनों जगह करीब एक हजार कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था है. इनके अलावा ममूरा, छिजारसी कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सेक्टर-14ए स्थित चिल्ला बार्डर के पास बने स्थायी ट्रैफिक बूथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई जाएगी. कांवड़ियों का जत्था गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात को रोककर कांवड़ियों को रास्ते दिखाएंगे. कांवड़ यात्रा वाले मार्ग की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जाएगी. जिन मार्गों पर शिविर लगेंगे उनसे बचने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.