हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है. 19 अप्रैल को उत्तराखंड में मतदान होना है. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन सभी तैयारियां करने में जुटा हुआ है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने चुनाव आयोग से पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की है.
डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की चौकसी बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया नेपाल और चीन सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार निगरानी बना हुए हैं. बॉर्डर पर आने जाने वाले लोगों की लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रहा है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्र की भी निगरानी बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश से लगे उधम सिंह नगर क्षेत्र में 57 जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आने जाने वालों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से लगे बार्डर क्षेत्र से किसी तरह की कोई भी अवैध गतिविधियां न हो इसके लिए एसएसटी और एफएसटी की टीमों को तैनात किया गया है.
डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया वर्तमान समय में पैरामिलिट्री फोर्स की 10 कंपनियां कुमाऊं मंडल क्षेत्र में पहुंच चुकी हैं. तीन पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनी नैनीताल जनपद जबकि तीन उधम सिंह नगर और अन्य जिलों में एक एक कंपनिया तैनात की गई हैं. उन्होंने बताया केंद्रीय चुनाव आयोग से 30 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स की डिमांड की गई है. उम्मीद है कि जल्द पैरामिलिट्री फोर्स की और कंपनियां कुमाऊं मंडल के अलग-अलग जिलों में पहुंच जाएंगी. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा जहां जहां बर्नेवल बूथ चिन्हित किए गए हैं वहां पर मतदान के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात होंगे.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर
- बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किये घोषित