ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: पुलिस प्रशासन की हर गतिविधि पर पैनी नजर, नकदी और शराब पकड़ी - Lok Sabha election - LOK SABHA ELECTION

Lok Sabha election 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही पुलिस आपराधिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. वहीं पुलिस ने शस्त्रधारियों को जल्द अपने शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं. वहीं उत्तराखंड यूपी सीमा पर पुलिस हर एक गतिविधि पर नजर रखे हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 4:03 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 9:12 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान के दौरान 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं रामनगर में पुलिस ने लोगों को जल्द लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं. कोटद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

पिथौरागढ़ में पकड़ी शराब: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पिथौरागढ़ बाजार की तरफ से आ रही एक अल्टो कार संख्या को रोककर चेक किया गया. जिसमें वाहन चालक, महेश मेहता, निवासी- ग्राम गोगना गुरना, थाना जिला पिथौरागढ़ द्वारा अवैध शराब परिवहन की जा रही थी,जिसके कब्जे से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. एक अन्य मामले में धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान सैमजी मंदिर धारचूला के पास स्थित ममता टेलर की दुकान से अभियुक्त चन्द्र सिंह, निवासी तेजम धारचूला को 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से पकड़ा गया.

हल्द्वानी में नकदी पकड़ी: लोकसभा चुनाव के अवैध गतिविधियों को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने SST के FST की टीमों अवैध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार बाहर से आने जाने वाली तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है. नैनीताल पुलिस और एसएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये बरामद किया है.तल्ली ताल थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि नैनीताल विधानसभा की एसएसटी टीम ने हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के पास लाल रंग की कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर अंदर से 1 लाख 36 हजार 500 रुपए मिले. कार चालक सुधीर सरोहा निवासी सोनीपत हरियाणा से रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो दस्तावेज न दिखाने पर एसएसटी की टीम ने नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है.

रामनगर में शस्त्र जमा करने के निर्देश: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए रामनगर कोतवाली अंतर्गत लाइसेंस धारी शस्त्र धारकों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रामनगर कोतवाली के अंतर्गत कुल 673 शस्त्रधारी हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 313 लोगों द्वारा अपने शस्त्र रामनगर कोतवाली के साथ ही नगर में स्थित आर्म्स की दुकानों में जमा करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं किए गए हैं वह जल्द जमा करा दें, वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हल्द्वानी में शस्त्र लाइसेंस जमा करने के निर्देश: लोकसभा चुनाव के मतदान नजर जिला निर्वाचन विभाग ने लाइसेंसी शस्त्र धारकों से अपने लाइसेंस जमा करने को कहा है. लेकिन बहुत से शस्त्र धारक हैं, जिन्होंने अभी तक अपना लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं किया है. ऐसे में अब जिला निर्वाचन विभाग इन शस्त्र धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाने या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं. उन्होंने कहा कि चौकी और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों के हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें.

कोटद्वार में पुलिस की पैनी नजर: पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली का दौरा किया. कोटद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़ा होने के चलते लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र को नशामुक्त बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य है. कोटद्वार नशा मुक्ति अभियान में जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कोटद्वार चेक पोस्टों पर 4 लाख 33 हजार रुपए की अवैध धनराशि जब्त की है. 3 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें-

पिथौरागढ़: धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान के दौरान 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं रामनगर में पुलिस ने लोगों को जल्द लाइसेंसी शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए हैं. कोटद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव के मद्देनजर निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

पिथौरागढ़ में पकड़ी शराब: पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पिथौरागढ़ बाजार की तरफ से आ रही एक अल्टो कार संख्या को रोककर चेक किया गया. जिसमें वाहन चालक, महेश मेहता, निवासी- ग्राम गोगना गुरना, थाना जिला पिथौरागढ़ द्वारा अवैध शराब परिवहन की जा रही थी,जिसके कब्जे से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. एक अन्य मामले में धारचूला क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान सैमजी मंदिर धारचूला के पास स्थित ममता टेलर की दुकान से अभियुक्त चन्द्र सिंह, निवासी तेजम धारचूला को 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब से पकड़ा गया.

हल्द्वानी में नकदी पकड़ी: लोकसभा चुनाव के अवैध गतिविधियों को देखते हुए निर्वाचन विभाग ने SST के FST की टीमों अवैध गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा लगातार बाहर से आने जाने वाली तमाम वाहनों की निगरानी और चेकिंग की जा रही है. नैनीताल पुलिस और एसएसटी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, टीम ने हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 36 हजार 500 रुपये बरामद किया है.तल्ली ताल थाना प्रभारी रमेश बोरा ने बताया कि नैनीताल विधानसभा की एसएसटी टीम ने हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के पास लाल रंग की कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर अंदर से 1 लाख 36 हजार 500 रुपए मिले. कार चालक सुधीर सरोहा निवासी सोनीपत हरियाणा से रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो दस्तावेज न दिखाने पर एसएसटी की टीम ने नकदी को अपने कब्जे में ले लिया है.

रामनगर में शस्त्र जमा करने के निर्देश: कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए रामनगर कोतवाली अंतर्गत लाइसेंस धारी शस्त्र धारकों को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रामनगर कोतवाली के अंतर्गत कुल 673 शस्त्रधारी हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक 313 लोगों द्वारा अपने शस्त्र रामनगर कोतवाली के साथ ही नगर में स्थित आर्म्स की दुकानों में जमा करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी भी अपने शस्त्र जमा नहीं किए गए हैं वह जल्द जमा करा दें, वरना सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हल्द्वानी में शस्त्र लाइसेंस जमा करने के निर्देश: लोकसभा चुनाव के मतदान नजर जिला निर्वाचन विभाग ने लाइसेंसी शस्त्र धारकों से अपने लाइसेंस जमा करने को कहा है. लेकिन बहुत से शस्त्र धारक हैं, जिन्होंने अभी तक अपना लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं किया है. ऐसे में अब जिला निर्वाचन विभाग इन शस्त्र धारकों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाने या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं. उन्होंने कहा कि चौकी और थाना प्रबंधक अपने क्षेत्र में लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों के हथियार जमा कराना सुनिश्चित करें.

कोटद्वार में पुलिस की पैनी नजर: पौड़ी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोटद्वार कोतवाली का दौरा किया. कोटद्वार उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़ा होने के चलते लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र को नशामुक्त बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य है. कोटद्वार नशा मुक्ति अभियान में जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने कोटद्वार चेक पोस्टों पर 4 लाख 33 हजार रुपए की अवैध धनराशि जब्त की है. 3 लोगों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 30, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.