ETV Bharat / state

रायपुर में नशे का जखीरा डिस्पोज, कोरिया में नशे का सौदागर अरेस्ट - Police action against drugs - POLICE ACTION AGAINST DRUGS

Police action against drugs छत्तीसगढ़ में नशा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पुलिस ने नशा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.रायपुर में जहां अलग-अलग जिलों से बरामद नशीली सामग्रियों को नष्ट किया गया.वहीं कोरिया जिले में नशा बेचने वाले सौदागरों की गिरफ्तारी हुई है.Drug dealer arrested in Koriya

Police action against drug
नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 17, 2024, 11:39 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 1:35 PM IST

रायपुर : रायपुर के सिलतरा में एक निजी पावर प्लांट में पुलिस ने मादक पदार्थों को डिस्पोज किया है. ये मादक पदार्थ रायपुर रेंज के थानों से जब्त किए गए थे.जिनमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी,महासमुंद और गरियाबंद जिला शामिल है. मादक पदार्थ डिस्पोजल की कार्रवाई के दौरान रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह, धमतरी के एसपी आंजनेय वैष्णव भी मौजूद थे.

ETV Bharat Chhattisgarh
रायपुर रेंज के नशे का जखीरा डिस्पोज (ETV Bharat Chhattisgarh)
डिस्पोज हुआ नशे का जखीरा : रायपुर रेंज के आईजी और उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों को डिस्पोज करने की कार्रवाई हुई है. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के अनुसार केन्द्र सरकार, गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने ये कार्रवाई की है.
रायपुर में नशे का जखीरा डिस्पोज (ETV Bharat Chhattisgarh)
किस जिले से कितने मादक पदार्थ हुए डिस्पोज : मादक पदार्थों के डिस्पोज की कार्रवाई में रायपुर जिले के कुल 157 एनडीपीएस के मामले में 2146 किलोग्राम गांजा, 58 हजार 747 नशीले टेबलेट, सीरप इंजेक्शन, 48 किलोग्राम अफीम डोडा, 206 ग्राम चरस/कोकीन ब्राऊन सुगर, जिला बलौदा बाजार के कुल 24 मामलों में 1022 किलोग्राम गांजा और 960 नशीले टेबलेट, जिला महासमुंद के 121 मामलों में 9 हजार 740 किलोग्राम गांजा, जिला धमतरी के 36 मामलों में 411किलोग्राम गांजा और 2451 नशीला टेबलेट, जिला गरियाबंद 31 मामलों में 1014 किलोग्राम गांजा और 253 नशीले टेबलेट को डिस्पोज किया गया.
ETV Bharat Chhattisgarh
कोरिया में नशे का सौदागर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरिया में नशे के सौदागर अरेस्ट : वहीं कोरिया जिला में हो रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. पटना थाना पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 60 हजार की अवैध नशीली दवाइयां जब्त की है. इस मामले में ग्राम छिंदिया निवासी रामनारायण को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक हजार इंजेक्शन और एक हजार एविल टैबलेट बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित मूल्य 60 हजार है. लेकिन अवैध रुप से इन दवाईयों को 5 गुना अधिक कीमत में बेचा जाता था. पुलिस के मुताबिक अवैध नशीली दवाओं का कारोबार में और भी नाम सामने आ सकते हैं.
कोरिया में नशे का सौदागर अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मुझे खबर मिली थी कि सिंधिया में कोई नशीली दवाई लेकर आ रहा है. पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. आरोपी के पास से एक हजार एविल इंजेक्शन डॉल्फिन दवाईयां मिली हैं. इसकी कीमत लगभग 60000 है.लेकिन बाजार में इसे लगभग 5 लाख रुपए में बेचा जाता.'' -अलोक मिंज,ड्रग इंस्पेक्टर

बालोद में हत्यारों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद हत्याकांड में पुलिस को सफलता : बालोद पुलिस ने उमेश दुग्गा हत्याकांड मामले में एक नाबालिग सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी बालोद शहर के अमन रामटेके और योगेंद्र साहू हैं.जिन्होंने एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन शाम करीब 4 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 2 किमी दूर उमेश दुग्गा नामक युवक की मामूली विवाद पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस की गाड़ी कोर्ट से कुछ दूर पहले खराब हो गई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया.

धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार,नशीली कैप्सूल समेत नकदी जब्त
पत्थलगांव में नशेड़ी युवक बाइक से गिरा, बैग में मिला देसी कट्टा और कारतूस
कोरिया में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

रायपुर : रायपुर के सिलतरा में एक निजी पावर प्लांट में पुलिस ने मादक पदार्थों को डिस्पोज किया है. ये मादक पदार्थ रायपुर रेंज के थानों से जब्त किए गए थे.जिनमें रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी,महासमुंद और गरियाबंद जिला शामिल है. मादक पदार्थ डिस्पोजल की कार्रवाई के दौरान रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा, रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह, धमतरी के एसपी आंजनेय वैष्णव भी मौजूद थे.

ETV Bharat Chhattisgarh
रायपुर रेंज के नशे का जखीरा डिस्पोज (ETV Bharat Chhattisgarh)
डिस्पोज हुआ नशे का जखीरा : रायपुर रेंज के आईजी और उच्च स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष अमरेश मिश्रा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों को डिस्पोज करने की कार्रवाई हुई है. एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के अनुसार केन्द्र सरकार, गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित उच्चस्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने ये कार्रवाई की है.
रायपुर में नशे का जखीरा डिस्पोज (ETV Bharat Chhattisgarh)
किस जिले से कितने मादक पदार्थ हुए डिस्पोज : मादक पदार्थों के डिस्पोज की कार्रवाई में रायपुर जिले के कुल 157 एनडीपीएस के मामले में 2146 किलोग्राम गांजा, 58 हजार 747 नशीले टेबलेट, सीरप इंजेक्शन, 48 किलोग्राम अफीम डोडा, 206 ग्राम चरस/कोकीन ब्राऊन सुगर, जिला बलौदा बाजार के कुल 24 मामलों में 1022 किलोग्राम गांजा और 960 नशीले टेबलेट, जिला महासमुंद के 121 मामलों में 9 हजार 740 किलोग्राम गांजा, जिला धमतरी के 36 मामलों में 411किलोग्राम गांजा और 2451 नशीला टेबलेट, जिला गरियाबंद 31 मामलों में 1014 किलोग्राम गांजा और 253 नशीले टेबलेट को डिस्पोज किया गया.
ETV Bharat Chhattisgarh
कोरिया में नशे का सौदागर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरिया में नशे के सौदागर अरेस्ट : वहीं कोरिया जिला में हो रहे नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. पटना थाना पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 60 हजार की अवैध नशीली दवाइयां जब्त की है. इस मामले में ग्राम छिंदिया निवासी रामनारायण को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से एक हजार इंजेक्शन और एक हजार एविल टैबलेट बरामद किया गया है. जिसका अनुमानित मूल्य 60 हजार है. लेकिन अवैध रुप से इन दवाईयों को 5 गुना अधिक कीमत में बेचा जाता था. पुलिस के मुताबिक अवैध नशीली दवाओं का कारोबार में और भी नाम सामने आ सकते हैं.
कोरिया में नशे का सौदागर अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

''मुझे खबर मिली थी कि सिंधिया में कोई नशीली दवाई लेकर आ रहा है. पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई. आरोपी के पास से एक हजार एविल इंजेक्शन डॉल्फिन दवाईयां मिली हैं. इसकी कीमत लगभग 60000 है.लेकिन बाजार में इसे लगभग 5 लाख रुपए में बेचा जाता.'' -अलोक मिंज,ड्रग इंस्पेक्टर

बालोद में हत्यारों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद हत्याकांड में पुलिस को सफलता : बालोद पुलिस ने उमेश दुग्गा हत्याकांड मामले में एक नाबालिग सहित तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी बालोद शहर के अमन रामटेके और योगेंद्र साहू हैं.जिन्होंने एक नाबालिग के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि 15 अगस्त के दिन शाम करीब 4 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 2 किमी दूर उमेश दुग्गा नामक युवक की मामूली विवाद पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस की गाड़ी कोर्ट से कुछ दूर पहले खराब हो गई.जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया.

धमतरी में नशे का सौदागर गिरफ्तार,नशीली कैप्सूल समेत नकदी जब्त
पत्थलगांव में नशेड़ी युवक बाइक से गिरा, बैग में मिला देसी कट्टा और कारतूस
कोरिया में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
Last Updated : Aug 17, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.