ETV Bharat / state

घर में घुसा जहरीला सांप, बाल-बाल बचा परिवार, रात के समय शिकार करता है कॉमन करैत - Common krait snake in Fatehabad - COMMON KRAIT SNAKE IN FATEHABAD

Common krait in Fatehabad: फतेहाबाद में गांव कुकड़ांवली में एक घर में जहरीला सांप मिला है. इससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया. समय रहते सांप का पता चलने पर बड़ा हादसा होने से टल गया. स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. कोमन करैत प्रजाति का यह सांप कई गुणा ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है.

Common krait in Fatehabad
Common krait in Fatehabad (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 11, 2024, 2:52 PM IST

फतेहाबाद: इन दिनों बरसात का मौसम है और ऐसे में जहरीले सांपों का निकलना भी जारी है. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुकड़ांवली में एक घर में जहरीला सांप मिला है. इससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया. समय रहते सांप का पता चलने पर बड़ा हादसा होने से टल गया. स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. कोमन करैत प्रजाति का यह सांप कई गुणा ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है.

घर में घुसा कॉमन करैत: घर में कॉमन करैत नामक सांप पकड़ने आए पवन जोगपाल ने बताया कि शाम को उनको कुकड़ांवाली से मनी राम गुर्जर के यहां से फोन आया. उन्होंने बताया कि उनके खेत में मजदूर के घर काले रंग का सांप दिखा है. जिसके बाद पवन जोगपाल ने उन्हें सावधानी बरतने को कहा और कुछ देर बाद वह खुद घर पर सांप पकड़ने के लिए पहुंच गए. यहां कमरे में पड़े अनाज के कट्टे के पीछे छोटा काला और ककताधारी सांप देखा तो सभी हैरान रह गए. सांप दिखने में काफी खतरनाक लग रहा था.

अंधेरे में काटता है कॉमन करैत: पवन जोगपाल ने बताया कि सांप बहुत खतरनाक है. यह कॉमन करैत सांप है. गनीमत रही कि इस सांप का पता समय रहते चल गया. क्योंकि कॉमन करैत नामक यह सांप अंधेरे में किसी को भी अपना शिकार बना सकता था. यह सांप दिन में अकसर छुपा रहता है और रात को अंधेरा होते ही शिकार के लिए निकल पड़ता है. उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के लिए यह सांप बिस्तर में घुस जाता है. फइस इंसान जैसे ही कोई हरकत करता है तो उसे डस लेता है. जिसके बाद लोग बहुत ही कम बच पाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है. बीते साल फतेहाबाद में ऐसा मामला सामने आया था. जब इस प्रजाति का सांप एक ग्रामीण के बिस्तर में लेटा हुआ मिला. हालांकि ग्रामीण बाल-बाल बच गया.

ऐसे करें कॉमन करैत की पहचान: उन्होंने बताया कि यह सांप दिखने में काफी छोटा होता है. काले रंग का होता है और उसके ऊपर सफेद रंग की चमकीली धारियां होती हैं. कॉमन करैत काफी फुर्तीला होता है. बरसात के समय सावधानी बरतने की जरुरत होती है. प्रतिदिन बिस्तर को साफ करना चाहिए और रोजाना बदलना चाहिए. वहीं, इन दिनों घर में और आसपास सफाई भी होनी चाहिए. ताकि इन सांपों को कहीं छिपने की जगह न मिल सके.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: सांप ने 5 साल की बच्ची को डसा, अस्पताल ले जाते समय मौत

ये भी पढ़ें: Two Brothers Died In Kurukshetra: मां के साथ सो रहे दो बच्चों को रात में सांप ने डसा, अस्पताल में दोनों की मौत

फतेहाबाद: इन दिनों बरसात का मौसम है और ऐसे में जहरीले सांपों का निकलना भी जारी है. हरियाणा के फतेहाबाद के गांव कुकड़ांवली में एक घर में जहरीला सांप मिला है. इससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया. समय रहते सांप का पता चलने पर बड़ा हादसा होने से टल गया. स्नेक मैन पवन जोगपाल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. कोमन करैत प्रजाति का यह सांप कई गुणा ज्यादा खतरनाक और जहरीला माना जाता है.

घर में घुसा कॉमन करैत: घर में कॉमन करैत नामक सांप पकड़ने आए पवन जोगपाल ने बताया कि शाम को उनको कुकड़ांवाली से मनी राम गुर्जर के यहां से फोन आया. उन्होंने बताया कि उनके खेत में मजदूर के घर काले रंग का सांप दिखा है. जिसके बाद पवन जोगपाल ने उन्हें सावधानी बरतने को कहा और कुछ देर बाद वह खुद घर पर सांप पकड़ने के लिए पहुंच गए. यहां कमरे में पड़े अनाज के कट्टे के पीछे छोटा काला और ककताधारी सांप देखा तो सभी हैरान रह गए. सांप दिखने में काफी खतरनाक लग रहा था.

अंधेरे में काटता है कॉमन करैत: पवन जोगपाल ने बताया कि सांप बहुत खतरनाक है. यह कॉमन करैत सांप है. गनीमत रही कि इस सांप का पता समय रहते चल गया. क्योंकि कॉमन करैत नामक यह सांप अंधेरे में किसी को भी अपना शिकार बना सकता था. यह सांप दिन में अकसर छुपा रहता है और रात को अंधेरा होते ही शिकार के लिए निकल पड़ता है. उन्होंने बताया कि गर्माहट पाने के लिए यह सांप बिस्तर में घुस जाता है. फइस इंसान जैसे ही कोई हरकत करता है तो उसे डस लेता है. जिसके बाद लोग बहुत ही कम बच पाता है या फिर उसकी मौत हो जाती है. बीते साल फतेहाबाद में ऐसा मामला सामने आया था. जब इस प्रजाति का सांप एक ग्रामीण के बिस्तर में लेटा हुआ मिला. हालांकि ग्रामीण बाल-बाल बच गया.

ऐसे करें कॉमन करैत की पहचान: उन्होंने बताया कि यह सांप दिखने में काफी छोटा होता है. काले रंग का होता है और उसके ऊपर सफेद रंग की चमकीली धारियां होती हैं. कॉमन करैत काफी फुर्तीला होता है. बरसात के समय सावधानी बरतने की जरुरत होती है. प्रतिदिन बिस्तर को साफ करना चाहिए और रोजाना बदलना चाहिए. वहीं, इन दिनों घर में और आसपास सफाई भी होनी चाहिए. ताकि इन सांपों को कहीं छिपने की जगह न मिल सके.

ये भी पढ़ें: Kurukshetra News: सांप ने 5 साल की बच्ची को डसा, अस्पताल ले जाते समय मौत

ये भी पढ़ें: Two Brothers Died In Kurukshetra: मां के साथ सो रहे दो बच्चों को रात में सांप ने डसा, अस्पताल में दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.