रामानुजगंज : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पलटन घाट के कन्हर नदी में बड़ी संख्या में गुरुवार के दिन मछलियां मृत मिली. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मछुआरों ने ज्यादा मछली के लालच में पानी में जहर मिलाया.इसी जहर के कारण ही इतनी ज्यादा तादाद में मछलियों की मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर जहर के कारण नदी का पानी भी दूषित हो चुका है.
जहरीला हुआ नदी का पानी: आपको बता दें कि रामानुजगंज के पलटन घाट कन्हर नदी में मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी के पानी में जहर मिला दिया. जिसके कारण अचानक नदी की सारी मछलियां मर गई. जहर के कारण पानी भी दूषित हो चुका है. मछलियों के मरने से नदी के आसपास दुर्गंध फैल रहा है.जिस नदी में मछलियो के लिए जहर मिलाया गया है.उस नदी में नहाने के लिए आसपास के ग्रामीण नहाने के लिए आते हैं. लोग नदी का पानी पीने के लिए भी उपयोग करते हैं. मवेशी और पशु-पक्षी भी नदी में पानी पीने के पहुंचते हैं. ऐसे में अब ये नदी जानलेवा साबित ना हो इस बात का डर सता रहा है.
पानी से लेकर मछली सब हुआ जहरीला : स्थानीय ग्रामीण ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पलटन घाट कन्हर नदी में नहाने के लिए आए थे. यहां आकर देखा तो नदी में मछलियां मरी हुई थी. घर के लोग यहां नहाने के लिए आते हैं. मवेशी पशु-पक्षी भी यहां पानी पीने आते हैं.लेकिन ऐसा लगता है मछुआरों ने नदी के पानी में जहर डाला है. जिसके कारण मछलियां मर गई. मछुआरों ने मुनाफे की लालच में नदी के पानी में जहर मिलाया है. जिससे मछलियां मर गई.लेकिन इन जहरीली मछलियों को बाजार में ले जाकर बेचने के बाद जो लोग इसे खाएंगे क्या उनकी जान खतरे में नही होगी ये बड़ा सवाल है.