ETV Bharat / state

नदी के पानी में मछलियों के लिए मिलाया जहर, दूषित पानी से रहवासी और मवेशियों पर मंडराया खतरा - Poison mixed in water - POISON MIXED IN WATER

Poison mixed in water of Kanhar river रामानुजगंज की कन्हर नदी में मछलियों के लालच में नदी के पानी में जहर मिला दिया गया.जिसके बाद अब स्थानीय लोगों समेत मवेशियों की जान पर खतरा मंडरा रहा है.

Poison mixed in water of Kanhar river
नदी के पानी में मछलियों के लिए मिलाया जहर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 7:36 PM IST

रामानुजगंज : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पलटन घाट के कन्हर नदी में बड़ी संख्या में गुरुवार के दिन मछलियां मृत मिली. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मछुआरों ने ज्यादा मछली के लालच में पानी में जहर मिलाया.इसी जहर के कारण ही इतनी ज्यादा तादाद में मछलियों की मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर जहर के कारण नदी का पानी भी दूषित हो चुका है.

Poison mixed in water of Kanhar river
दूषित पानी से रहवासी और मवेशियों पर मंडराया खतरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

जहरीला हुआ नदी का पानी: आपको बता दें कि रामानुजगंज के पलटन घाट कन्हर नदी में मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी के पानी में जहर मिला दिया. जिसके कारण अचानक नदी की सारी मछलियां मर गई. जहर के कारण पानी भी दूषित हो चुका है. मछलियों के मरने से नदी के आसपास दुर्गंध फैल रहा है.जिस नदी में मछलियो के लिए जहर मिलाया गया है.उस नदी में नहाने के लिए आसपास के ग्रामीण नहाने के लिए आते हैं. लोग नदी का पानी पीने के लिए भी उपयोग करते हैं. मवेशी और पशु-पक्षी भी नदी में पानी पीने के पहुंचते हैं. ऐसे में अब ये नदी जानलेवा साबित ना हो इस बात का डर सता रहा है.

नदी के पानी में मछलियों के लिए मिलाया जहर, (ETV Bharat Chhattisgarh)

पानी से लेकर मछली सब हुआ जहरीला : स्थानीय ग्रामीण ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पलटन घाट कन्हर नदी में नहाने के लिए आए थे. यहां आकर देखा तो नदी में मछलियां मरी हुई थी. घर के लोग यहां नहाने के लिए आते हैं. मवेशी पशु-पक्षी भी यहां पानी पीने आते हैं.लेकिन ऐसा लगता है मछुआरों ने नदी के पानी में जहर डाला है. जिसके कारण मछलियां मर गई. मछुआरों ने मुनाफे की लालच में नदी के पानी में जहर मिलाया है. जिससे मछलियां मर गई.लेकिन इन जहरीली मछलियों को बाजार में ले जाकर बेचने के बाद जो लोग इसे खाएंगे क्या उनकी जान खतरे में नही होगी ये बड़ा सवाल है.

बलरामपुर बजरंग दल नेता मर्डर केस, SIT जांच के लिए मंत्री रामविचार नेताम ने की पहल - Bajrang Dal Sujit Swarnkar death
सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड: विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग - Sujit Swarnkar murder case
बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव , बलरामपुर में कार्यकर्ता की हत्या का विरोध - Protest against murder


रामानुजगंज : प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पलटन घाट के कन्हर नदी में बड़ी संख्या में गुरुवार के दिन मछलियां मृत मिली. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मछुआरों ने ज्यादा मछली के लालच में पानी में जहर मिलाया.इसी जहर के कारण ही इतनी ज्यादा तादाद में मछलियों की मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर जहर के कारण नदी का पानी भी दूषित हो चुका है.

Poison mixed in water of Kanhar river
दूषित पानी से रहवासी और मवेशियों पर मंडराया खतरा (ETV Bharat Chhattisgarh)

जहरीला हुआ नदी का पानी: आपको बता दें कि रामानुजगंज के पलटन घाट कन्हर नदी में मछुआरों ने मछली मारने के लिए नदी के पानी में जहर मिला दिया. जिसके कारण अचानक नदी की सारी मछलियां मर गई. जहर के कारण पानी भी दूषित हो चुका है. मछलियों के मरने से नदी के आसपास दुर्गंध फैल रहा है.जिस नदी में मछलियो के लिए जहर मिलाया गया है.उस नदी में नहाने के लिए आसपास के ग्रामीण नहाने के लिए आते हैं. लोग नदी का पानी पीने के लिए भी उपयोग करते हैं. मवेशी और पशु-पक्षी भी नदी में पानी पीने के पहुंचते हैं. ऐसे में अब ये नदी जानलेवा साबित ना हो इस बात का डर सता रहा है.

नदी के पानी में मछलियों के लिए मिलाया जहर, (ETV Bharat Chhattisgarh)

पानी से लेकर मछली सब हुआ जहरीला : स्थानीय ग्रामीण ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह पलटन घाट कन्हर नदी में नहाने के लिए आए थे. यहां आकर देखा तो नदी में मछलियां मरी हुई थी. घर के लोग यहां नहाने के लिए आते हैं. मवेशी पशु-पक्षी भी यहां पानी पीने आते हैं.लेकिन ऐसा लगता है मछुआरों ने नदी के पानी में जहर डाला है. जिसके कारण मछलियां मर गई. मछुआरों ने मुनाफे की लालच में नदी के पानी में जहर मिलाया है. जिससे मछलियां मर गई.लेकिन इन जहरीली मछलियों को बाजार में ले जाकर बेचने के बाद जो लोग इसे खाएंगे क्या उनकी जान खतरे में नही होगी ये बड़ा सवाल है.

बलरामपुर बजरंग दल नेता मर्डर केस, SIT जांच के लिए मंत्री रामविचार नेताम ने की पहल - Bajrang Dal Sujit Swarnkar death
सुजीत स्वर्णकार हत्याकांड: विहिप और बजरंग दल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग - Sujit Swarnkar murder case
बजरंग दल करेगा सीएम हाउस का घेराव , बलरामपुर में कार्यकर्ता की हत्या का विरोध - Protest against murder


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.