ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस को चकमा दे गया पॉक्सो एक्ट का आरोपी, हाथ मलती रह गई पुलिस - Laksar accused absconding

POCSO Act Accused Absconding पॉक्सो एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. दिल्ली पुलिस आरोपी की लंबे समय से गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी. लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने उल्टी का बहाना बनाकर फरार हो गया.

accused absconding from custody of Delhi Police
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ आरोपी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 11:54 AM IST

लक्सर: पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली ले जाने के दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग निकला. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

खानपुर थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी युवक दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है. दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम आरोपी को लेकर दिल्ली वापस लौट रही थी. बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में आरोपी ने खुद की तबीयत खराब बताते हुए उल्टी होने की बात कही.

जिस पर पुलिस ने गाड़ी सड़क किनारे रोकर आरोपी को वोमिटिंग करने के लिए गाड़ी से नीचे उतारा. इसी बीच आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर मौके से भाग निकला तथा जंगल के रास्ते लापता हो गया. जिस पर पुलिस टीम के हाथ पांव में फूल गए. दिल्ली पुलिस टीम वापस लौटी तथा स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में क्षेत्र में डेरा डाले हुए है.

खानपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस टीम उसे अपने साथ दिल्ली लेकर लौट रही थी की उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में आरोपी वोमिटिंग होने का बहाना कर पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पढ़ें-खानपुर में छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

लक्सर: पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को दिल्ली पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली ले जाने के दौरान आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से भाग निकला. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है.

खानपुर थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी युवक दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है. दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, दिल्ली पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम आरोपी को लेकर दिल्ली वापस लौट रही थी. बताया जा रहा कि उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में आरोपी ने खुद की तबीयत खराब बताते हुए उल्टी होने की बात कही.

जिस पर पुलिस ने गाड़ी सड़क किनारे रोकर आरोपी को वोमिटिंग करने के लिए गाड़ी से नीचे उतारा. इसी बीच आरोपी पुलिसकर्मी को धक्का देकर मौके से भाग निकला तथा जंगल के रास्ते लापता हो गया. जिस पर पुलिस टीम के हाथ पांव में फूल गए. दिल्ली पुलिस टीम वापस लौटी तथा स्थानीय पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया. दिल्ली पुलिस स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में क्षेत्र में डेरा डाले हुए है.

खानपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ दिल्ली में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके घर पर स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस टीम उसे अपने साथ दिल्ली लेकर लौट रही थी की उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में आरोपी वोमिटिंग होने का बहाना कर पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

पढ़ें-खानपुर में छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.