पटना: देश में आए दिन हो रही ठगी में अच्छे-अच्छे लोग फंस जा रहे हैं. एक तरफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो दूसरी ओर जालसाज नए-नए तरीकों से झांसा दे रहे हैं. उनके झांसे में आकर लोग लाखों-करोड़ों रुपये गंवा दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है. पीएमसीएच के रिटायर्ड प्रोफेसर और चर्चित ईनटी डॉक्टर बृजलाल से 4 करोड़ 52 लाख 77 हजार रुपये की ठगी की गई है.
डॉक्टर के साथ स्टॉफ ने ही कर दिया खेल: दरअसल डॉ बृजलाल से ठग दंपती ने इंश्योरेंस के नाम पर काफी पैसे की ठगी कर ली थी. गिरफ्तार बृजेंद्र कुमार और उसकी पत्नी भावना प्रिया गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद स्थित कच्ची तलाब मोहल्ले में रहते थे. वही बृजेंद्र पहले से ही डॉक्टर साहब के यहां स्टाफ के रूप में काम करता था. वहीं उसकी पत्नी भावना प्रिया इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट थी.
दंपती के नेपाल भागने की थी तैयारी: इस पूरे मामले में डॉक्टर बृजलाल के द्वारा कदम कुआं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ 52 लाख 77 हजार की ठगी करने वाले शातिर पति-पत्नी को पुलिस ने दरभंगा के लहेरियासराय से गिरफ्तार किया है. यह दोनों पटना से फरार हो गए थे. जिसे पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग दरभंगा मधुबनी के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थे.
"23 अगस्त को पटना के कदम कुआं थाने में एक ठगी का मामला दर्ज हुआ था जिस मामले में ब्रजेंद्र कुमार और भावना प्रिया को गिरफ्तार किया गया है. भावना प्रिया इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट बनकर भारी रुपए की ठगी की गई थी. डॉक्टर से भावना प्रिया अपने विश्वास में लेकर चेक लेकर बैंक में जमा करती थी. उसी क्रम में विश्वास घात करते हुए इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं बृजेंद्र और भावना प्रिया के दोनों बच्चों को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी, पटना
पति-पत्नी को दरभंगा से गिरफ्तार: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को डॉक्टर बृजलाल ने बृजेंद्र और भावना प्रिया पर बीमा के नाम पर चार करोड़ 52 लाख 77 हजार रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस दंपती के आवास पर गई. जहां से यह दोनों फरार हो गए थे. फिर पुलिस ने टीम गठित कर दोनों पति-पत्नी को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ठग की पत्नी इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट थी: पुलिस ने बताया कि ठग ब्रजेंद्र कुमार की पत्नी भावना प्रिया इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट बनकर भारी रुपए की ठगी की गई थी. डॉक्टर से भावना प्रिया अपने विश्वास में लेकर चेक लेकर बैंक में जमा करती थी. उसी क्रम में विश्वासघात करते हुए इस ठगी की घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें
नवगछिया ACJM के अकाउंट से साइबर ठगों ने उड़ाए 8.49 लाख, जानिए कैसे हुआ फर्जीवाड़ा - Cyber fraud