वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 21 मई को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है. वहीं, पीएम आगमन को लेकर रुट डायवर्जन लागू किया गया है. पीएम पुलिस लाइन पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी सीधे सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे.पीएम मोदी पुलिस लाइन हैलीपैड से पुलिस लाइन चौराहा, मकबुल आलम रोड़, शंकुल भवन, ताड़ीखाना तिराहा, चौकाघाट से सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के जायेंगे. इस दौरान दोपहर 3 बजे से डायवर्जन लागू होगा, जो रात 10 बजे तक प्रभावी होगा.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से चौकाघाट, लकड़ीमण्डी तिराहा, कैंट फ्लाईओवर, शम्भो माता मंदिर, लहरतारा ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज से बीएल डब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
- इन मार्गों पर घर से निकलने से पहले ध्यान दें
- गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो सेन्ट्रल जेल रोड/शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.
- भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को गिलट बाजार चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो शिवपुर चुंगी तिराहा से सेण्ट्रल जेल तिराहा फूलवरिया ओवरब्रिज होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे.
- गोलघर कचहरी चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस/पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को अम्बेडकर चौराहा /अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो अम्बेडकर चौराहा /अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.
- अंधरापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को कैंट या नंदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहों से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से ये अपने गंतव्य को जा सकेगें.
- हिमांशु मोड़ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को महावीर मंदिर की की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
- कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को एलटी कॉलेज अर्दली बाजार तथा अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
एलटी कालेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी / पुलिस लाइन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अर्दली बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.
- ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के बाहन की बौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनो को यू टर्न कराकर पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो पाण्डेयपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.
- तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन बाहनों को मरीमाई अन्नापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो मरी माई अन्धापुल होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.
- लकडीमंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहीं से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- प्रदीप होटल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनों को लहुराबीर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो लहुराबीर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
- लहुराबीर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को अमर उजाला तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को चेतगंज चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जो चेतगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
- चितईपुर चौराहा चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को अखरी बाईपास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जहाँ से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें।
- मुड़ेला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को चॉदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो चाँदपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
- अखरी बाईपास चौराहा अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
वहीं, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पाण्डेय ने आमजनमानस से अपील की है कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए उपरोक्त निर्धारित रूट का प्रयोग न कर दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें-
- वैकल्पिक मार्ग बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने शिवपुर चुंगी, सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया ओवरब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहा, मिखारीपुर तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, बीएचयू चौराहा होकर बीएचयू जायेगें।
- डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, वितईपुर, मिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया गार्ग होकर बीएचयू जायेगें.
वहीं यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है, कि उपरोक्तानुसार प्रस्तावित कार्यक्रमों के मागों का प्रयोग न कर दिए गये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन लेकर नगर क्षेत्र में निकले. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें.
यह भी पढ़े-संगम के परेड मैदान में आज तीसरी बार जनसभा करेंगे पीएम मोदी, वाराणसी में 25 हजार महिलाओं से करेंगे संवाद - Lok Sabha Election 2024