भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों की शुरुआत हो चुकी है. पीएम मोदी रविवार दोपहर को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पिपरिया पहुंचे हैं, जहां वे विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे हैं. पिछले 8 दिनों में पीएम मोदी का ये तीसरा मध्यप्रदेश दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी ने बीते रविवार को चुनाव अभियान के तहत जबलपुर में एक भव्य रोड शो किया था.
किए गए हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस सभा को लेकर रविवार सुबह से सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के लगभग 1500 जवान व अधिकारियों की तैनाती है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसी के 600 जवान अलग से लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र पिपरिया हेलीकाप्टर से पहुंचे. वहीं उनसे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां पहुंचे, जिनका हेलीपैड अलग से तैयार किया गया था.
-
भाजपा का संकल्प पत्र युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब को समर्पित है। इन्हीं संकल्पों को लेकर मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में अपनों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।https://t.co/sBRvBmpkPp
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2024
इन लोकसभा सीटों पर होगा फोकस
इस रैली से कुछ देर पहले ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री मोदी इस सभा के माध्यम से चार लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. जिनमें होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा और मंडला शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा का घोषणा पत्र जारी, जानें क्या हैं खास बातें संकल्प पत्र के 10 प्रमुख बिंदु : लाभार्थियों पर फोकस, पूरे देश में यूसीसी |
पीएम मोदी की इस सभा से छिंदवाड़ा को साधने की कोशिश बताई जा रही है. दरअसल, पहले चरण यानी 19 अप्रैल को होशंगाबाद से लगे छिंदवाड़ा में भी मतदान होंगे. मतदान से पहले पीएम मोदी की यात्रा का असर लोगों पर पड़ सकता है. क्योंकि पिपरिया, छिंदवाड़ा जिले की सीमा से लगी हुई है. इसके अलावा छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता और आम लोगों को पिपरिया जनसभा में बुलाया गया है.