शिमला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की रैली के दौरान हिमाचल की गूंज सुनाई पड़ी. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना के लोग कांग्रेस को मौका देकर आज पछता रहे हैं. 2 साल पहले हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आई, लेकिन आज वहां हालत ये है कि सरकारी कर्मचारियों को भी अपने हक की सैलरी पाने के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है. आज हिमाचल की स्थिति ऐसी है कि वहां कोई भी खुश नहीं है.
कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की सुक्खू सरकार के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "आपके पड़ोस में हिमाचल प्रदेश है. वहां 2 साल पहले कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन आज वहां क्या स्थिति है? हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है. कांग्रेस ने वहां हर वर्ग को झूठ की घुट्टी पिलाई थी. चुनाव में कांग्रेस ने जो भी वादे किए, उनमें से कोई वादा पूरा नहीं किया. आज सरकारी कर्मचारियों को वहां अपने हक की सैलरी के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है. कर्मचारियों को डीए नहीं मिल रहा है. हिमाचल के मुख्यमंत्री और मंत्रियों तक को अपनी सैलरी छोड़ने का दिखावा करना पड़ रहा है".
हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना के लोग कांग्रेस को मौका देकर आज पछता रहे हैं...
— BJP (@BJP4India) September 14, 2024
जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता।
कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है। कांग्रेस कट्टर बेईमान पार्टी है।
- पीएम श्री… pic.twitter.com/6pA6VMUpSp
पीएम मोदी ने रैली में सुक्खू सरकार को आड़े हाथ लिया. प्रधानमंत्री ने कहा, "हिमाचल में नौजवानों की भर्ती नहीं हो रही है. स्कूल-कॉलेज को बंद करने की नौबत आ गई है. वहां कांग्रेस ने महिलाओं को ₹1500 देने का वादा किया था. हजारों महिलाएं आज भी इस पैसे का इंतजार कर रही है. हिमाचल में बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल और दूध सब कुछ कांग्रेस ने महंगा कर दिया है. लोकसभा चुनाव में भी आपने देखा कि कांग्रेस के नेताओं ने पूरे देश के लोगों से झूठे वादे किए थे. कांग्रेस ने 1 जुलाई से आपके खाते में खटाखट ₹8000 आएंगे का वादा किया था. कांग्रेस का झूठे वादे करना देश की जनता से धोखा करना है".
पीएम मोदी ने कहा, "हिमाचल में पूर्व की भाजपा सरकार ने जो मुफ्त इलाज की योजना चलाई थी, नौजवानों को मदद देने की योजना चलाई थी, वह अच्छे ढंग से चलाई थी. भाजपा ने हिमाचल के लोगों का कल्याण करने के लिए कई योजनाएं चलाई थी. ऐसी सारी योजनाएं हिमाचल में अब बंद हो गई हैं. वहां की सरकार ने हिमाचल की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है. कांग्रेस सरकार हिमाचल को नहीं संभाल पा रही है. जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी और कोई नहीं है".
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद के बाद एक्शन मोड में आई सरकार, अब सभी अवैध भवनों पर चलेगा हथौड़ा