हजारीबाग: जिले में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर लोग काफी उत्साहित दिखे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब उनका काफिला सड़कों से गुजरा तो लाखों हजारीबागवासी उनका स्वागत करते दिखे. हजारीबाग में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. हजारों की संख्या में आम लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यही स्थिति सड़क पर भी दिखी. सड़क के दोनों ओर सैकड़ों हजारीबागवासी पीएम के आने का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला जिला मोड़ से गुजरा तो लोग काफी उत्साहित दिखे. माहौल मोदी-मोदी की ध्वनि से गूंज उठा. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत में जिला मोड़ पर समाजसेवी हर्ष अजमेर द्वारा झारखंडी नृत्य व गायन प्रस्तुत किया गया.
पीएम का काफिला कुछ क्षण के लिए रुका जहां संगीत व नृत्य चल रहा था. ऐसे में झारखंडी नृत्य प्रस्तुत कर रहे कलाकार नाचने लगे. कोई उन्हें मोबाइल में कैद करता दिखा तो कोई हाथ हिलाता दिखा. हजारीबाग में पहली बार नरेंद्र मोदी ने सड़क पर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री का काफिला हेलीपैड पहुंचा. वहां से वे रांची के लिए रवाना हो गए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री हजारीबाग में कुछ यादगार पल छोड़ गए हैं, जिन्हें लोग आने वाले समय में याद रखेंगे.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग के विभावि परिसर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी LIVE - Prime Minister Narendra Modi