ETV Bharat / state

JSSC CGL छात्रों की पीएम से मुलाकात की संभावना, 3 अक्टूबर को भाजपा जारी करेगी घोषणा पत्र- हिमंता - PM Narendra Modi visit to Jharkhand

PM Narendra Modi possible to meet JSSC students. 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. प्रदेश में उनके कई कार्यक्रम हैं. इसके अलावा कुछ मुख्य बातें भी हैं, जिनका जिक्र असम सीएम सह झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने किया है.

PM Narendra Modi possible to meet JSSC students during Jharkhand visit
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 3:20 PM IST

रांचीः झारखंड दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी सरकारी कार्यक्रम और भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम से आंदोलनरत जेएसएससी सीजीएल छात्रों की मुलाकात की भी संभावना है. पीएम से मिलकर जेएसएससी सीजीएल के छात्र अपनी पीड़ा साझा करेंगे.

यह बातें असम के मख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम से करीब 05 छात्र मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का इनॉगरेशन भी करेंगे. इसके अलावा भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी आम जनता को संबोधित करने वाले है. साथ ही झारखंड के आदिवासी नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

तीन अक्टूबर को जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र लगभग फाइनलाइज हो चुका है. हमारे घोषणा पत्र की प्रमुख बिंदुओं का इनॉग्रेशन 3 अक्टूबर को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को देर रात तक चली बैठक में हमने चुनावी घोषणा पत्र की प्रमुख बिदुओं को फाइनलाइज किया है.

भाजपा के नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के घोषणा पत्र में झारखंड में भ्रष्टाचारमुक्त शासन का वादा, बंगलादेशी घुसपैठ रोकने, गोगो दीदी योजना लाने, महिलाओं के लिए 1 रुपया में जमीन या फ्लैट रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया जाएगा. अब तो तीन अक्टूबर को ही सारी तस्वीर हो पाएगी कि आखिर बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - PM Modi Visit to Hazaribag

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा: प्रधानमंत्री को कैसे दिया जाता है खाना और पानी, कौन करता है जांच, यहां जानिए - PM Modi Jharkhand Visit

इसे भी पढे़ं- सियासी मायनों में खास माना जा रहा है पीएम मोदी का हजारीबाग दौरा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल बीजेपी के लिए अहम - PM Modi Jharkhand Visit

रांचीः झारखंड दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी सरकारी कार्यक्रम और भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही पीएम से आंदोलनरत जेएसएससी सीजीएल छात्रों की मुलाकात की भी संभावना है. पीएम से मिलकर जेएसएससी सीजीएल के छात्र अपनी पीड़ा साझा करेंगे.

यह बातें असम के मख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मंगलवार को रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही हैं. उन्होंने कहा कि पीएम से करीब 05 छात्र मुलाकात करने वाले हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का इनॉगरेशन भी करेंगे. इसके अलावा भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी आम जनता को संबोधित करने वाले है. साथ ही झारखंड के आदिवासी नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी देते हिमंता बिस्वा सरमा (ETV Bharat)

तीन अक्टूबर को जारी होगा बीजेपी का घोषणा पत्र

असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र लगभग फाइनलाइज हो चुका है. हमारे घोषणा पत्र की प्रमुख बिंदुओं का इनॉग्रेशन 3 अक्टूबर को किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को देर रात तक चली बैठक में हमने चुनावी घोषणा पत्र की प्रमुख बिदुओं को फाइनलाइज किया है.

भाजपा के नेताओं से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी के घोषणा पत्र में झारखंड में भ्रष्टाचारमुक्त शासन का वादा, बंगलादेशी घुसपैठ रोकने, गोगो दीदी योजना लाने, महिलाओं के लिए 1 रुपया में जमीन या फ्लैट रजिस्ट्री करने का आश्वासन दिया जाएगा. अब तो तीन अक्टूबर को ही सारी तस्वीर हो पाएगी कि आखिर बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या है.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा: हजारीबाग की धरती से देंगे कई योजनाओं की सौगात, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम - PM Modi Visit to Hazaribag

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का झारखंड दौरा: प्रधानमंत्री को कैसे दिया जाता है खाना और पानी, कौन करता है जांच, यहां जानिए - PM Modi Jharkhand Visit

इसे भी पढे़ं- सियासी मायनों में खास माना जा रहा है पीएम मोदी का हजारीबाग दौरा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल बीजेपी के लिए अहम - PM Modi Jharkhand Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.