नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. नमो भारत दिल्ली में दाखिल होने के लिए तैयार है. रविवार, 5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर सेक्शन के बीच नमो भारत ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. इससे पहले, 29 दिसंबर 2024 को प्रधानमंत्री का उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. मौजूदा समय में साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित आरटीएस स्टेशन पर तैयारियां जोरो पर चल रही है. जिले के पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. इससे पहले, अक्टूबर 2023 में प्रधानमंत्री मोदी ने गाजियाबाद स्थित साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से नमो भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. नमो भारत के दूसरे चरण का प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल रूप से उद्घाटन किया गया था.
आनंद विहार RRTS और न्यू अशोक नगर स्टेशन बनकर तैयार: नमो भारत कॉरिडोर के आनंद विहार आरआरटीएस और न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन लगभग बनकर तैयार है. आनंद विहार RRTS स्टेशन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, जहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस स्टेशन को विभिन्न परिवहन साधनों के साथ इंटीग्रेट किया गया है. दो मेट्रो लाइनों, एक रेलवे स्टेशन और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कौशांबी में स्थित दो अंतर-राज्यीय बस टर्मिनलों (आईएसबीटी) के पास होने के कारण, आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन व्यस्त ट्रांजिट हब होगा.
नमो भारत का सफर:
- 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन किया था. पहले चरण के तहत साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच नमो भारत का 17 किलोमीटर के क्षेत्र पर संचलन हुआ.
- 6 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के दूसरे चरण का डिजिटल रूप से उद्घाटन किया था. दूसरे चरण के तहत दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर के क्षेत्र पर नमो भारत का संचालन हुआ.
- 18 अगस्त 2024 को नमो भारत का संचालन मेरठ साउथ तक शुरू हुआ. फिलहाल साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच कुल 9 स्टेशन हैं.
जून 2025 तक दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू होगा संचालन: दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत का संचालन पूर्ण रूप से जून 2025 में शुरू करने का एनसीईआरटीसी द्वारा लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार तक नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद नमो भारत कुल 55 किलोमीटर के कॉरिडोर पर फर्राटा भरेगी. एनसीआरटीसी के मुताबिक, नमो भारत की शुरुआत होने के 14 महीना के भीतर करीब 50 लाख से अधिक यात्रियों ने सफर तय किया है. माना जा रहा है कि दिल्ली तक नमो भारत की शुरुआत होने के बाद यात्रियों की संख्या में और इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: