चंडीगढ़ : नमो एप के जरिए हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को जहां कमल खिलाने का मंत्र दिया, वहीं कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला. इस दौरान हरियाणा के 4317 शक्ति केंद्रों पर लाखों कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी सीधे जुड़े हुए थे.
जो बूथ जीतता है, चुनाव जीतता है : प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे हरियाणा के कार्यकर्ताओं के साथ बहुत समय तक नजदीकी से धरातल पर काम करने का और बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. हरियाणा की नई और पुरानी पीढ़ी के कार्यकर्ताओं की कर्मठता हमेशा प्रेरणा देती रही है. हरियाणा के लोगों का खुशमिजाज स्वभाव और गंभीर से गंभीर बात को तार्किक ढंग से मजाकिया लहजे में हल्का-फुल्का बना देना हरियाणा से ही सीखा जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हरियाणा से उनका विशेष नाता रहा है. विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं और ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ के मंत्र के साथ अपना बूथ जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने की उनकी एक ही रणनीति है, चुनाव जीतने का अर्थ है पोलिंग बूथ जीतना, जो बूथ जीतता है, वही चुनाव जीतता है. हरियाणा का प्रत्येक पोलिंग बूथ भारतीय जनता पार्टी की मजबूत चौकी है और भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता किसी भी बूथ में अपना झंडा झुकने नहीं देता है, इसलिए हर पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता को गर्व होना चाहिए.
गुटबाज़ी में फंसी है कांग्रेस : कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आधार सिर्फ झूठ बोलने पर टिका है. कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी पूरी तरह से कमजोर हो चुका है और कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है. पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस एक विपक्ष के रूप में भी कमजोर रही है. कांग्रेस का अधिकतर समय गुटबाजी में और एक दूसरे का हिसाब चुकता करने में बीता है. कांग्रेस पार्टी पिछले 10 सालों में जनता के मुद्दों से दूर रही है और सारी राजनीति अपने परिवारों के लिए और अपने गुटों के लिए की है. इसी कारण कांग्रेस हरियाणा की जनता का विश्वास कभी भी नहीं जीत सकती. कांग्रेस के आंतरिक कलह को हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है. लेकिन हमारी रणनीति उनके कलह पर केंद्रित नहीं होनी चाहिए, हमें अपने परिश्रम से अपना झंडा लहराना है.
मन जीतो, वोट जीतो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा के नागरिकों का उत्साह और उमंग देखकर हैरान हूं. हरियाणा की धरती पर काम करके निकला हुआ कार्यकर्ता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को फिर से एक बार सेवा करने का अवसर देने का फैसला कर लिया है. हरियाणा की जनता 10 साल में बिना भ्रष्टाचार और बिना खर्ची-पर्ची की सरकार से खुश है. प्रधानमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर में अपनी सरकार की उपलब्धियों और संकल्पों को बेहतर ढंग से समझाने का मार्गदर्शन दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आम जनता का मन जीत लेना अधिक जरूरी है, क्योंकि मन जीतने के बाद मत जीतना सरल हो जाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ता आने वाले एक हफ्ते में अपनी सारी ताकत झोंक दें और कांग्रेस के फैलाए गए झूठ की चिंता छोड़ दें.
प्रधानमंत्री को चाय की दुकान पर आने का न्योता : प्रधानमंत्री मोदी ने भिवानी जिले की बवानीखेड़ा विधानसभा से मंडल महामंत्री सूबेदार रणबीर सिंह से बातचीत की. इसके बाद पीएम मोदी ने बाढ़डा विधानसभा से महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कमलेश श्योराण और सोनीपत से मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी से चुनाव पर चर्चा की. चर्चा के दौरान मुकेश सैनी ने बताया कि उसकी चाय की दुकान पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चाय बनाई थी. मुकेश सैनी की बातों से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हुए और कहा कि हरियाणा का सौभाग्य है कि नायब सिंह सैनी जैसा मुख्यमंत्री हरियाणा के लोगों को मिला है. मुकेश ने प्रधानमंत्री को भी अपनी चाय की दुकान पर आने का न्योता दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने एससी मोर्चा के रोहतक से प्रदेश महामंत्री अजय खुंडिया से बूथ पर चल रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी भी ली.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "कोपभवन" से निकलीं कुमारी शैलजा, राहुल गांधी के साथ मंच पर आई नज़र, बड़ा सवाल - क्या दूर हो गई नाराज़गी ?
ये भी पढ़ें : "अंबानी-अडाणी से पैसा निकालकर गरीबों को दूंगा", राहुल गांधी ने बताई अयोध्या में BJP की हार की वजह
ये भी पढ़ें : वो 'भजन' किला जिसे आज तक कोई नहीं भेद पाया, दशकों से कायम है एक ही परिवार का कब्जा