ETV Bharat / state

बिहार को 4 वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, देखें रूट और समय - HOWRAH GAYA VANDE BHARAT - HOWRAH GAYA VANDE BHARAT

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को 6 वंदे भारत की सौगात दी है. जिसमें ती वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ सीधे गया वासियों को भी मिलने जा रहा है. इसी क्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने गया से हावड़ा वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिए हैं.

वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 4:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2024, 7:29 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ (ETV Bharat)

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है. यह ट्रेन गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डॉग स्क्वायड से सुरक्षा:गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम द्वारा सुरक्षा की देखरेख किया गया. डॉग स्क्वायड की टीम ने वंदे भारत ट्रेन के सभी कोंच में सुरक्षा के लिए जांच भी की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद हरि मांझी, राम जी मांझी मौजूद थे.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

टाटानगर-पटना वंदे भारत का रूट : टाटानगर से चलने वाली वंदे भारत सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और 7:15 बजे मूरी, 8:10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 8:55 बजे गोमो, 9:07 बजे पारसनाथ, 9:55 बजे कोडरमा, 11:10 बजे गया और दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं पटना से पटना दोपहर 02:15 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन गया से 03:35 बेज खुलेगी जो कोरडरमा, पारसनाथ, गोमो, बोकारो, मूरी चांडिल से होते हुए रात के 09:30 पर टाटा नगर पहुंचेगी.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

6 घंटे 20 मिनट में हावड़ा से गया पहुंचेगी : हावड़ा से वंदे भारत सुबह 06:50 बजे, दुर्गापुर में सुबह 08:28 बजे, आसनसोल से सुबह 08:53 बजे, धनबाद में सुबह 09:43 बजे, सुबह 10:13 बजे पारसनाथ, 11:00 बजे कोडरमा और दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. कुल 6 घंटे 20 मिनट में हावड़ा से गया पहुंचेगी. उसके बाद यह ट्रेन गया से दोपहर 03:15 पर रवाना होगी. यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापर होते हुए रात 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

दोपहर में भागलपुर पहुंचेगी : हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत को ये दूरी तय करने में महज 6 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन सुबह 7:45 से हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी, रामपुर हाट जंक्शन, दुमका, नोनीहाट, हंसडीहा होते हुए भागलपुर दोपहर 2:05 पर पहुंच जाएगी. फिर इन्ही स्टेशनों से होते हुए वापस 03:20 से चलकर रात 09:20 पर हावड़ा पहुंच जाएगी.

बिहारवासियों को मिलेगी सहूलियत: इस मौके में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जा रहा है. देश वासियों के लिए आज बहुत बड़ी सौगात दी गई है. गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हुआ है. इस ट्रेन के गया और हावड़ा के बीच चलने से कम समय में दूरी कम होगी. जिससे लोगों को सहूलियत होगी. रेलवे के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस (ETV Bharat)

"गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हुआ है. इस ट्रेन के गया और हावड़ा के बीच चलने से कम समय में दूरी कम होगी. जिससे लोगों को सहूलियत होगी. रेलवे के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया गया है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी." -जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

गया के लोगों को मिली तीन वंदे भारत ट्रेन: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने देश में एक साथ 6 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में गया वासियों को 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. जिसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर और टाटा से पटना शामिल है.
वंदे भारत एक्सप्रेस कोच
वंदे भारत एक्सप्रेस कोच (ETV Bharat)

पर्यटन को मिलेगी गति: कभी एकमात्र पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर की दूरी तय करने वाला मंदार हिल रेल खंड और रेलवे स्टेशन अब भारतीय रेल के मानचित्र पर एक के बाद एक नए अध्याय को जोड़ रहा है. कोलकाता पश्चिम बंगाल, दुमका झारखंड, भागलपुर सहित अन्य शहरों के रहने वाले लोग सीधे वंदे भारत ट्रेन से कम समय में यात्रा कर मंदार हिल पर्यटन का आनंद ले पाएंगे. आगामी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर से मंदार हिल भागलपुर दुमका रेल खंड पर भारतीय रेल की सबसे अत्याधुनिक हाईटेक सेवा हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का कमर्शियल परिचालन शुरू होने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा - Vande Bharat Sleeper

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल मंत्री बोले- यात्री तीन महीने में उठा सकेंगे वंदे भारत स्लीपर का लाभ - Railway Minister

वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ (ETV Bharat)

गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक साथ छह वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. इसी क्रम में गया वासियों को तीन वंदे भारत ट्रेन का सौगात मिला है. यह ट्रेन गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर, टाटा से पटना के लिए चलेगी. इस ट्रेन को प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

डॉग स्क्वायड से सुरक्षा:गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम द्वारा सुरक्षा की देखरेख किया गया. डॉग स्क्वायड की टीम ने वंदे भारत ट्रेन के सभी कोंच में सुरक्षा के लिए जांच भी की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, गया के पूर्व सांसद हरि मांझी, राम जी मांझी मौजूद थे.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

टाटानगर-पटना वंदे भारत का रूट : टाटानगर से चलने वाली वंदे भारत सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और 7:15 बजे मूरी, 8:10 बजे बोकारो स्टील सिटी, 8:55 बजे गोमो, 9:07 बजे पारसनाथ, 9:55 बजे कोडरमा, 11:10 बजे गया और दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं पटना से पटना दोपहर 02:15 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन गया से 03:35 बेज खुलेगी जो कोरडरमा, पारसनाथ, गोमो, बोकारो, मूरी चांडिल से होते हुए रात के 09:30 पर टाटा नगर पहुंचेगी.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

6 घंटे 20 मिनट में हावड़ा से गया पहुंचेगी : हावड़ा से वंदे भारत सुबह 06:50 बजे, दुर्गापुर में सुबह 08:28 बजे, आसनसोल से सुबह 08:53 बजे, धनबाद में सुबह 09:43 बजे, सुबह 10:13 बजे पारसनाथ, 11:00 बजे कोडरमा और दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी. कुल 6 घंटे 20 मिनट में हावड़ा से गया पहुंचेगी. उसके बाद यह ट्रेन गया से दोपहर 03:15 पर रवाना होगी. यह ट्रेन कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद जंक्शन, आसनसोल, दुर्गापर होते हुए रात 09:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

ETV GFX. (ETV Bharat)
ETV GFX. (ETV Bharat) (ETV GFX. (ETV Bharat))

दोपहर में भागलपुर पहुंचेगी : हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत को ये दूरी तय करने में महज 6 घंटे का समय लगेगा. यह ट्रेन सुबह 7:45 से हावड़ा स्टेशन से रवाना होगी, रामपुर हाट जंक्शन, दुमका, नोनीहाट, हंसडीहा होते हुए भागलपुर दोपहर 2:05 पर पहुंच जाएगी. फिर इन्ही स्टेशनों से होते हुए वापस 03:20 से चलकर रात 09:20 पर हावड़ा पहुंच जाएगी.

बिहारवासियों को मिलेगी सहूलियत: इस मौके में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. गया रेलवे स्टेशन का आधुनिकरण किया जा रहा है. देश वासियों के लिए आज बहुत बड़ी सौगात दी गई है. गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हुआ है. इस ट्रेन के गया और हावड़ा के बीच चलने से कम समय में दूरी कम होगी. जिससे लोगों को सहूलियत होगी. रेलवे के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया गया है.

वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस (ETV Bharat)

"गया से कोलकाता के बीच मिनी हाई स्पीड ट्रेन का उद्घाटन हुआ है. इस ट्रेन के गया और हावड़ा के बीच चलने से कम समय में दूरी कम होगी. जिससे लोगों को सहूलियत होगी. रेलवे के क्षेत्र में बड़ा कार्य किया गया है. इससे इस क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी." -जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री

गया के लोगों को मिली तीन वंदे भारत ट्रेन: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री ने देश में एक साथ 6 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया. इसी कड़ी में गया वासियों को 3 वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. जिसमें गया से हावड़ा, वाराणसी से देवघर और टाटा से पटना शामिल है.
वंदे भारत एक्सप्रेस कोच
वंदे भारत एक्सप्रेस कोच (ETV Bharat)

पर्यटन को मिलेगी गति: कभी एकमात्र पैसेंजर ट्रेन से भागलपुर की दूरी तय करने वाला मंदार हिल रेल खंड और रेलवे स्टेशन अब भारतीय रेल के मानचित्र पर एक के बाद एक नए अध्याय को जोड़ रहा है. कोलकाता पश्चिम बंगाल, दुमका झारखंड, भागलपुर सहित अन्य शहरों के रहने वाले लोग सीधे वंदे भारत ट्रेन से कम समय में यात्रा कर मंदार हिल पर्यटन का आनंद ले पाएंगे. आगामी विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर से मंदार हिल भागलपुर दुमका रेल खंड पर भारतीय रेल की सबसे अत्याधुनिक हाईटेक सेवा हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का कमर्शियल परिचालन शुरू होने की बात बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें 'ब्लैक बॉक्स' से लैस, स्पीड के साथ रियल टाइम डेटा होगा रिकॉर्ड, बढ़ेगी सुरक्षा - Vande Bharat Sleeper

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेल मंत्री बोले- यात्री तीन महीने में उठा सकेंगे वंदे भारत स्लीपर का लाभ - Railway Minister

Last Updated : Sep 15, 2024, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.