ETV Bharat / state

बेतिया में PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, यहां देखें शहर में यातायात का रूट चार्ट

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 9:54 AM IST

Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरा के तहत बेतिया आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम का ये दूसरा बिहार दौरा है. इस दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शहर के यातायात का रूट चार्ट यहां देख सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं ताकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट भी तैयार किया है.

आज बंद रहेंगी ये जगह: कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए खास तौर पर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट जारी किया है. बेतिया सर्किट हाउस से बरवत सेना की तरफ जाने वाली सड़क आज पूर्णता बंद रहेगा. मीना बाजार, सब्जी मंडी हरीवाटिका, बाजार समिति वन चेक पोस्ट के बाजार पूर्णता बंद रहेंगे. बस स्टैंड से खुलने वाली अरेराज की तरफ जाने वाली बस नानोसती की ओर से जाएगी. बानूछापर रेलवे क्रॉसिंग से सभी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. शहर में ट्रक मालवाहक वाहन का प्रवेश आज पूरी तरह बंद रहेगा. आपातकालीन वाहनों एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी.

वाहनों की हो रही है जांच: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लगातार एक-एक वाहनों की जांच की जा रही है. पूरे शहर में बैरिकेडिंग की गई है. जो भी छोटे-मोटे वाहन गुजर रहे हैं. उनसे वहां पास मांगा जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बिना पास के किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन के द्वारा जो रूट चार्ट तैयार किया गया है, उस रूट चार्ट में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई चूक ना हो.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह, सांसद का दावा- 'दो लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल'

बेतिया में 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की होगी सभा, 20 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेतिया में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरी तैयारी कर ली गई है. पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं ताकि पीएम मोदी के कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट भी तैयार किया है.

आज बंद रहेंगी ये जगह: कार्यक्रम के दौरान लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए खास तौर पर प्रशासन ने शहर में यातायात का रूट चार्ट जारी किया है. बेतिया सर्किट हाउस से बरवत सेना की तरफ जाने वाली सड़क आज पूर्णता बंद रहेगा. मीना बाजार, सब्जी मंडी हरीवाटिका, बाजार समिति वन चेक पोस्ट के बाजार पूर्णता बंद रहेंगे. बस स्टैंड से खुलने वाली अरेराज की तरफ जाने वाली बस नानोसती की ओर से जाएगी. बानूछापर रेलवे क्रॉसिंग से सभी गाड़ियों का प्रवेश शहर में वर्जित रहेगा. शहर में ट्रक मालवाहक वाहन का प्रवेश आज पूरी तरह बंद रहेगा. आपातकालीन वाहनों एंबुलेंस फायर ब्रिगेड के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी.

वाहनों की हो रही है जांच: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लगातार एक-एक वाहनों की जांच की जा रही है. पूरे शहर में बैरिकेडिंग की गई है. जो भी छोटे-मोटे वाहन गुजर रहे हैं. उनसे वहां पास मांगा जा रहा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. बिना पास के किसी को भी वाहन चलाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन के द्वारा जो रूट चार्ट तैयार किया गया है, उस रूट चार्ट में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई चूक ना हो.

ये भी पढ़ें :-

बेतिया में पीएम के कार्यक्रम को लेकर उत्साह, सांसद का दावा- 'दो लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में होंगे शामिल'

बेतिया में 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की होगी सभा, 20 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.