ETV Bharat / state

पीएम मोदी 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेन का करेंगे शुभारंभ, पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी जाना होगा आसान - वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देश भर में 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें बिहार को भी दो नई वंदे भारत ट्रेन मिली है. ये ट्रेनें पटना से लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए खुलेगी. 14 मार्च से आप इसमें यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा पीएम 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत रेल अवसंरचना परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

तरुण प्रकाश
तरुण प्रकाश
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 7:13 PM IST

पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

पटना: बिहार से दो और वंदे भारत ट्रेन खुलेगी. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पटना लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. नयी वंदे भारत ट्रेन नए कलर और नए फीचर के साथ बिहार वासियों को मिलने जा रहा है. काला और केसरिया रंग की यह वंदे भारत है.

पीएम दिखाएंगे हरी झंडीः पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रविवार 10 मार्च को पटना जंक्शन पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक साथ 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत रेल अवसंरचना परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे. देश भर में 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

14 मार्च से कर सकेंगे यात्राः बिहार वासियों के लिए पटना और लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना वंदे भारत ट्रेन शामिल है. पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पटना से आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलेगी. वंदे भारत ट्रेन को 12 मार्च को प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी. 14 मार्च से रेल यात्री इस वंदे भारत ट्रेन से अयोध्या लखनऊ जा सकेंगे. रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा, जो पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार होकर चलेगी.

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास: महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि पीएम नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाइन के साथ कोचिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में 5423 करोड़ रुपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक जो लगभग 137 रुट किमी है जिसकी लागत 6309 करोड़ रुपए है. 422 किलोमीटर लंबी नई लाइन दोहरीकरण आमान परिवर्तन मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं का समर्पित करेंगे. 12 करोड़ रुपए की लागत से आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाइन का शिलान्यास करेंगे.

"इस साल 31 जनवरी तक 82 वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे में चल रही हैं. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों से गुजरती हैं. 10 जोड़ी और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) चालू हो जाएंगी."- तरुण प्रकाश, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक

इसे भी पढ़ेंः पटना और लखनऊ के बीच 12 मार्च से शुरू होगी वंदे भारत, बक्सर स्टेशन पर होगा ठहराव

इसे भी पढ़ेंः बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

पटना: बिहार से दो और वंदे भारत ट्रेन खुलेगी. 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पटना लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया गया है. नयी वंदे भारत ट्रेन नए कलर और नए फीचर के साथ बिहार वासियों को मिलने जा रहा है. काला और केसरिया रंग की यह वंदे भारत है.

पीएम दिखाएंगे हरी झंडीः पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रविवार 10 मार्च को पटना जंक्शन पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक साथ 85 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत रेल अवसंरचना परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से पूर्व मध्य रेल की 13,228 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे. देश भर में 10 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

14 मार्च से कर सकेंगे यात्राः बिहार वासियों के लिए पटना और लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी- पटना वंदे भारत ट्रेन शामिल है. पटना लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. पटना-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पटना से आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अयोध्या होते हुए लखनऊ तक चलेगी. वंदे भारत ट्रेन को 12 मार्च को प्रधानमंत्री के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाएगी. 14 मार्च से रेल यात्री इस वंदे भारत ट्रेन से अयोध्या लखनऊ जा सकेंगे. रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा, जो पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार होकर चलेगी.

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास: महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने कहा कि पीएम नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत वाली वाशिंग पिट लाइन के साथ कोचिंग कांप्लेक्स का शिलान्यास करेंगे. इसी क्रम में 5423 करोड़ रुपए की लागत से ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की न्यू चिरैला पाथु-न्यू सोननगर लिंक जो लगभग 137 रुट किमी है जिसकी लागत 6309 करोड़ रुपए है. 422 किलोमीटर लंबी नई लाइन दोहरीकरण आमान परिवर्तन मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं का समर्पित करेंगे. 12 करोड़ रुपए की लागत से आरा और मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट लाइन का शिलान्यास करेंगे.

"इस साल 31 जनवरी तक 82 वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे में चल रही हैं. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें 24 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों और 256 जिलों से गुजरती हैं. 10 जोड़ी और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के साथ भारतीय रेलवे में 104 सेवाएं (51 जोड़ी ट्रेन) चालू हो जाएंगी."- तरुण प्रकाश, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक

इसे भी पढ़ेंः पटना और लखनऊ के बीच 12 मार्च से शुरू होगी वंदे भारत, बक्सर स्टेशन पर होगा ठहराव

इसे भी पढ़ेंः बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.