धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद दौरे पर रहेंगे. उनके द्वारा सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन किया जाना है. इसके साथ ही पीएम मोदी धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. एयरपोर्ट के कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. उनके साथ विधायक राज सिन्हा भी मौजूद रहे. बाबूलाल मरांडी ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया. लोगों के बैठने वाले गैलरी में घूम कर विधायक राज सिन्हा से जानकारी ली.
मीडिया से बातचीत के दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी धनबाद आ रहे हैं. पीएम मोदी के द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जनसभा के माध्यम से आम जनता को उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
बता दें कि पीएम मोदी 10:45 में सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन करने के लिए पहुंचेंगे. सिंदरी हर्ल कारखाना के उद्घाटन के साथ ही धनबाद रेल मंडल की विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. उनके द्वारा 13 हजार 700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास धनबाद रेल मंडल के लिए किया जाएगा.
11:45 मिनट पर पीएम मोदी हर्ल कारखाना से रवाना होंगे. हेलीकॉप्टर से वह बरवाअड्डा एयरपोर्ट स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी को आने को लेकर काफी उत्सुकता है. 24 घंटे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कार्यक्रम स्थल पर आना-जाना लगा है. वही कार्यक्रम स्थल को एसपीजी की टीम मॉनिटरिंग कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी करेंगे सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन, सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम मुस्तैद