ETV Bharat / state

"कांग्रेस कर रही है वोट जिहाद, सत्ता में आई तो राम मंदिर को लगा देगी ताला, हिमाचल की सुक्खू सरकार चंद दिनों की मेहमान" - PM Modi Rally in Himachal

PM Modi Slams Congress: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के नाहन और मंडी में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर वोट जिहाद करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो राम मंदिर पर फिर से ताला लगवा देगी. वहीं, उन्होंने कहा हिमाचल की सुक्खू सरकार चंद दिनों की मेहमान है. पढ़िए पूरी खबर...

PM Modi Slams Congress
रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 4:45 PM IST

रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

शिमला: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल में मतदान होने हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी और नाहन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस और इंडी गठबंधन स्वार्थी है और अवसरवादी है. ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं. 60 वर्ष तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं, उनको भी आरक्षण की जरूरत है. कांग्रेस ने इन समाज के बारे में कभी सोचा ही नहीं. मोदी ने आकर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10% आरक्षण किया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री ने कहा, "इंडी गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है. 2 दिन पहले ही वहां कोलकाता उच्च न्यायालय ने कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया. मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने ओबीसी बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था. ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दी. अब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री तो सीधे-सीधे कोर्ट के फैसले को मानने से भी इनकार कर रही हैं. इनके लिए संविधान और अदालतें कोई मायने नहीं रखती. इनका सबसे सगा अगर कोई है, तो वो इनका वोट बैंक है".

"कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर को फिर से ताला लगा देगी"
पीएम मोदी ने कहा साथियों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस राम मंदिर का भी विरोध कर रही है. कांग्रेस भाजपा वालों का मजाक उड़ाती थी. कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. हमें रोज चुभने वाली बातें करती थे. हमने तारीख भी बताई, मय भी बताया. लेकिन इन लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. आप हिमाचल के लोग मुझे बताइए जब रामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए, उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई. आपको आनंद हुआ कि नहीं हुआ. हम सब ने दिवाली मनाई कि नहीं मनाई. 500 सौ साल की लड़ाई हमारे पूर्वजों को भी खुशी हुई होगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. कांग्रेस और उनके साथ ने एक रहस्य खोला है अभी. कांग्रेस के फर्स्ट फैमली के राजदार हैं वो, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के अंदर साजिश चल रही है. अगर सत्ता में आए तो फिर से राम मंदिर को ताला लगा देंगे और रामलला को टेंट में रहने को मजबूर कर देंगे. ये इनकी सोच है. क्या ये आप होने देंगे. ऐसा अवसर उनको लेने देंगे क्या? इसलिए हर पोलिंग बूथ में इनकी सफाई करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

पीएम मोदी ने हाटी समुदाय को आरक्षण देने का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन के चौगान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत को जो स्पीड और स्केल चाहिए, वो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. उन्होंने अपने भाषण से हिमाचल में गुजारे समय को याद किया, मां शालूनी और सभी देवी देवताओं को याद किया. उन्होंने कहा की जब में हिमाचल का प्रभारी था तब भी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानता था और आज भी मानता हूं. समय बदला है पर मोदी नहीं बदला. वहीं, जब पीएम मोदी ने हाटी समुदाय का जिक्र किया तो जनसभा का पंडाल नारों से गूंज गया. मोदी ने कहा की कांग्रेस ने हमारे गिरिपार के हाटी समुदाय को भी आरक्षण नहीं दिया था. ये सारे काम मोदी ने आपका कर्ज उतारने के लिए किए हैं. इसके कारण आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थान पर अवसर मिल रहा है.

"मोदी जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर संकट नहीं आने देगा"
उन्होंने कहा की मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है. लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद और प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी. समय बदला है, लेकिन मोदी नहीं बदला है. मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है. मुझे तीसरी बार आप सबका आशीर्वाद चाहिए. एक ताकतवर भारत बनाने के लिए, दूसरा विकसित भारत बनाने के लिए और तीसरा विकसित हिमाचल के लिए. हिमाचल प्रदेश चीन सीमा से सटा हुआ राज्य है, हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा.

ये भी पढ़ें: नाहन में पीएम मोदी का सिरमौरी अंदाज, सोबी कै मेरी ढाल कहकर किया देवी-देवताओं को नमन, पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी आया याद

"जब देश में कमजोर सरकार थी, उस समय पाकिस्तान हमारे सिर चढ़कर बोलता था"
पीएम मोदी ने कहा आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था, कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा. हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है. मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता. लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती. कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है. ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती.

"एक तरफ मोदी की गारंटी, दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल"
पीएम मोदी ने कहा एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल. सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला. इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा. लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई. आज मैं आपसे तीसरी बार भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. मुझे आशीर्वाद मेरे लिए नहीं चाहिए, मेरे परिवार, मेरी जात-बिरादरी के लिए नहीं चाहिए. मुझे ताकतवर भारत बनाने के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए और विकसित हिमाचल के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.

ये भी पढ़ें: नाहन और मंडी में नरेंद्र मोदी का दावा, अधिक दिन नहीं चलेगी हिमाचल सरकार, गारंटियों पर कांग्रेस को घेरा, बताया तालाबाज सरकार

रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला (ETV Bharat)

शिमला: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल में मतदान होने हैं. ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के मंडी और नाहन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस और इंडी गठबंधन स्वार्थी है और अवसरवादी है. ये घोर सांप्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं. 60 वर्ष तक कांग्रेस ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग में भी गरीब होते हैं, उनको भी आरक्षण की जरूरत है. कांग्रेस ने इन समाज के बारे में कभी सोचा ही नहीं. मोदी ने आकर सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10% आरक्षण किया और इस देश में कोई झगड़ा नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री ने कहा, "इंडी गठबंधन की साजिश का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में सामने आया है. 2 दिन पहले ही वहां कोलकाता उच्च न्यायालय ने कई मुस्लिम जातियों के आरक्षण को खत्म कर दिया. मुसलमानों की कई जातियों को इंडी गठबंधन वालों ने ओबीसी बना दिया था और ओबीसी का हक उनको दे दिया था. ऐसा करके इंडी गठबंधन ने ओबीसी के हक पर डाका डाला और संविधान की धज्जियां उड़ा दी. अब कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद इंडी गठबंधन वाले बौखलाए हुए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री तो सीधे-सीधे कोर्ट के फैसले को मानने से भी इनकार कर रही हैं. इनके लिए संविधान और अदालतें कोई मायने नहीं रखती. इनका सबसे सगा अगर कोई है, तो वो इनका वोट बैंक है".

"कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर को फिर से ताला लगा देगी"
पीएम मोदी ने कहा साथियों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस राम मंदिर का भी विरोध कर रही है. कांग्रेस भाजपा वालों का मजाक उड़ाती थी. कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे. हमें रोज चुभने वाली बातें करती थे. हमने तारीख भी बताई, मय भी बताया. लेकिन इन लोगों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया. आप हिमाचल के लोग मुझे बताइए जब रामलला भव्य मंदिर में विराजित हुए, उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई. आपको आनंद हुआ कि नहीं हुआ. हम सब ने दिवाली मनाई कि नहीं मनाई. 500 सौ साल की लड़ाई हमारे पूर्वजों को भी खुशी हुई होगी. लेकिन कांग्रेस पार्टी इसको भी बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. कांग्रेस और उनके साथ ने एक रहस्य खोला है अभी. कांग्रेस के फर्स्ट फैमली के राजदार हैं वो, उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के अंदर साजिश चल रही है. अगर सत्ता में आए तो फिर से राम मंदिर को ताला लगा देंगे और रामलला को टेंट में रहने को मजबूर कर देंगे. ये इनकी सोच है. क्या ये आप होने देंगे. ऐसा अवसर उनको लेने देंगे क्या? इसलिए हर पोलिंग बूथ में इनकी सफाई करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी

पीएम मोदी ने हाटी समुदाय को आरक्षण देने का किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन के चौगान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत को जो स्पीड और स्केल चाहिए, वो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. उन्होंने अपने भाषण से हिमाचल में गुजारे समय को याद किया, मां शालूनी और सभी देवी देवताओं को याद किया. उन्होंने कहा की जब में हिमाचल का प्रभारी था तब भी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानता था और आज भी मानता हूं. समय बदला है पर मोदी नहीं बदला. वहीं, जब पीएम मोदी ने हाटी समुदाय का जिक्र किया तो जनसभा का पंडाल नारों से गूंज गया. मोदी ने कहा की कांग्रेस ने हमारे गिरिपार के हाटी समुदाय को भी आरक्षण नहीं दिया था. ये सारे काम मोदी ने आपका कर्ज उतारने के लिए किए हैं. इसके कारण आज हमारे समाज के लोगों को अलग-अलग स्थान पर अवसर मिल रहा है.

"मोदी जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर संकट नहीं आने देगा"
उन्होंने कहा की मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है. लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद और प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी. समय बदला है, लेकिन मोदी नहीं बदला है. मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है. मुझे तीसरी बार आप सबका आशीर्वाद चाहिए. एक ताकतवर भारत बनाने के लिए, दूसरा विकसित भारत बनाने के लिए और तीसरा विकसित हिमाचल के लिए. हिमाचल प्रदेश चीन सीमा से सटा हुआ राज्य है, हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा.

ये भी पढ़ें: नाहन में पीएम मोदी का सिरमौरी अंदाज, सोबी कै मेरी ढाल कहकर किया देवी-देवताओं को नमन, पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी आया याद

"जब देश में कमजोर सरकार थी, उस समय पाकिस्तान हमारे सिर चढ़कर बोलता था"
पीएम मोदी ने कहा आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था, कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा. हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है. मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता. लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती. कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है. ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती.

"एक तरफ मोदी की गारंटी, दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल"
पीएम मोदी ने कहा एक तरफ मोदी की गारंटी है और दूसरी तरफ कांग्रेस का बर्बादी का मॉडल. सत्ता पाने के लिए कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों से खूब झूठ बोला. इन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में ये होगा, वो होगा. लेकिन पहली कैबिनेट में कुछ भी नहीं हुआ, बल्कि कैबिनेट ही टूट-फूट गई. आज मैं आपसे तीसरी बार भाजपा सरकार के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. मुझे आशीर्वाद मेरे लिए नहीं चाहिए, मेरे परिवार, मेरी जात-बिरादरी के लिए नहीं चाहिए. मुझे ताकतवर भारत बनाने के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए और विकसित हिमाचल के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए.

ये भी पढ़ें: नाहन और मंडी में नरेंद्र मोदी का दावा, अधिक दिन नहीं चलेगी हिमाचल सरकार, गारंटियों पर कांग्रेस को घेरा, बताया तालाबाज सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.