ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में BJP मजबूत फिर भी PM मोदी का एक हफ्ते के अंदर दूसरा दौरा, 24 अप्रैल को सागर में - Modi second visit Bundelkhand - MODI SECOND VISIT BUNDELKHAND

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सागर में रैली 24 अप्रैल को होगी. इसको लेकर बीजेपी व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है. इसी सप्ताह मोदी ने बुंदेलखंड के दमोह में जनसभा ली थी. एक सप्ताह में पीएम मोदी बुंदेलखंड का दूसरा दौरा करेंगे,

Modi second visit Bundelkhand
मोदी का एक हफ्ते के अंदर बुंदेलखंड का दूसरा दौरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 20, 2024, 2:00 PM IST

सागर। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में भी भाजपा चुनावी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जीत के समीकरण भाजपा के पक्ष में नजर आने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के अंदर बुंदेलखंड का दूसरा दौरा करने आ रहे हैं. 19 अप्रैल शुक्रवार को बुंदेलखंड के दमोह जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर आ रहे हैं. सागर से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे के पक्ष में सभा को पीएम संबोधित करेंगे.

बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है बुंदेलखंड

पीएम मोदी की सभा उसी स्थान पर होगी, जहां 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर और संग्रहालय बनाया जा रहा है. भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारियों में जुट गयी है. बुंदेलखंड में लोकसभा की 4 सीटें हैं. इन चारों सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के मजबूत गढ़ में भी चुनाव तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहना देना चाहती है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के भीतर दूसरा दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.

ALSO READ:

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं'

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

पीले चावल बांटकर लोगों को बुला रही बीजेपी

सागर लोकसभा क्षेत्र के सह संयोजक श्याम तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सागर के बडतुमा में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे सागर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आमंत्रित करेंगे. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा सागर शहर के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका के बडतूमा में होने जा रही है.

सागर। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में भी भाजपा चुनावी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जीत के समीकरण भाजपा के पक्ष में नजर आने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के अंदर बुंदेलखंड का दूसरा दौरा करने आ रहे हैं. 19 अप्रैल शुक्रवार को बुंदेलखंड के दमोह जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर आ रहे हैं. सागर से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे के पक्ष में सभा को पीएम संबोधित करेंगे.

बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है बुंदेलखंड

पीएम मोदी की सभा उसी स्थान पर होगी, जहां 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर और संग्रहालय बनाया जा रहा है. भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारियों में जुट गयी है. बुंदेलखंड में लोकसभा की 4 सीटें हैं. इन चारों सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के मजबूत गढ़ में भी चुनाव तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहना देना चाहती है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के भीतर दूसरा दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.

ALSO READ:

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं'

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

पीले चावल बांटकर लोगों को बुला रही बीजेपी

सागर लोकसभा क्षेत्र के सह संयोजक श्याम तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सागर के बडतुमा में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे सागर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आमंत्रित करेंगे. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा सागर शहर के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका के बडतूमा में होने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.