सागर। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बुंदेलखंड में भी भाजपा चुनावी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. जीत के समीकरण भाजपा के पक्ष में नजर आने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के अंदर बुंदेलखंड का दूसरा दौरा करने आ रहे हैं. 19 अप्रैल शुक्रवार को बुंदेलखंड के दमोह जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को सागर आ रहे हैं. सागर से भाजपा प्रत्याशी लता वानखेडे के पक्ष में सभा को पीएम संबोधित करेंगे.
बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है बुंदेलखंड
पीएम मोदी की सभा उसी स्थान पर होगी, जहां 100 करोड़ की लागत से संत रविदास मंदिर और संग्रहालय बनाया जा रहा है. भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने तैयारियों में जुट गयी है. बुंदेलखंड में लोकसभा की 4 सीटें हैं. इन चारों सीटों पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के मजबूत गढ़ में भी चुनाव तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं रहना देना चाहती है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक हफ्ते के भीतर दूसरा दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.
पीले चावल बांटकर लोगों को बुला रही बीजेपी
सागर लोकसभा क्षेत्र के सह संयोजक श्याम तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सागर के बडतुमा में होने वाली सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे सागर लोकसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर पीले चावल बांटकर आमंत्रित करेंगे. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा सागर शहर के उपनगर मकरोनिया नगर पालिका के बडतूमा में होने जा रही है.