ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi road show in Ranchi - PM MODI ROAD SHOW IN RANCHI

पीएम मोदी ने शुक्रवार को रांची में रोड शो किया. प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. चाईबासा में सभा करने के बाद पीएम मे रांची में रोड शो किया है. पीएम आज राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद कल सुबह पहले पलामू और फिर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में सभा करेंगे.

PM MODI ROAD SHOW IN RANCHI
रोड शो के दौरान पीएम मोदी (फोटो- बीजेपी)
author img

By IANS

Published : May 3, 2024, 7:51 PM IST

पीएम मोदी का रोड शो (वीडियो- ईटीवी)

रांची: पीएम मोदी चाईबासा में सभा करने के बाद सीधे रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, शोभा यादव, विधायक पुष्पा देवी, आरती कजुर, मुकेश मुक्ता, कृपा शंकर, रमेश सिंह, राकेश भास्कर, मनोज सिंह जैसे नेता पहुंचे.

एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे और यहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बीजेपी को वोट देने की अपील की. यहां से पीएम एक गाड़ी में में सवार हुए जिसमे उनके अलावा रांची सांसद संजय सेठ और अमर बाउरी मौजूद रहे.

'मोदी-मोदी' के नारे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया. उनकी एक झलक पाने को हिनू चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर करीब दो किलोमीटर तक चले. उनके साथ रांची के भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए. इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी. पीएम मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कटआउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की मौन अपील की.

रोड शो में लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी को देखने के लिए छतों, पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहे। कई लोगों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और कटआउट ले रखी थी.

पीएम मोदी शाम करीब 6.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उनका काफिला बिरसा चौक पहुंचा, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां उन्होंने कुछ देर तक खड़े होकर नारे लगाते लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

इसके बाद उन्होंने हरमू भारत माता चौक से लेकर रातू रोड चौक तक करीब दो किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लिया. रांची में रोड शो के पहले पीएम मोदी ने सिंहभूम और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चाईबासा में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था. रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचे, वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को पलामू, लोहरदगा में चुनावी रैलियां करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi road show in Ranchi

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी, घुसपैठियों के कारण झारखंड बन जाएगा बंगाल - PM Modi in Jharkhand

पीएम मोदी का रोड शो (वीडियो- ईटीवी)

रांची: पीएम मोदी चाईबासा में सभा करने के बाद सीधे रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, शोभा यादव, विधायक पुष्पा देवी, आरती कजुर, मुकेश मुक्ता, कृपा शंकर, रमेश सिंह, राकेश भास्कर, मनोज सिंह जैसे नेता पहुंचे.

एयरपोर्ट से निकलने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले बिरसा चौक पहुंचे और यहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और बीजेपी को वोट देने की अपील की. यहां से पीएम एक गाड़ी में में सवार हुए जिसमे उनके अलावा रांची सांसद संजय सेठ और अमर बाउरी मौजूद रहे.

'मोदी-मोदी' के नारे के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम रांची में रोड शो किया. उनकी एक झलक पाने को हिनू चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौराहे तक सड़क के दोनों ओर भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी खुली जीप पर सवार होकर करीब दो किलोमीटर तक चले. उनके साथ रांची के भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी संजय सेठ और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कभी हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रास्ते में कई जगहों पर लोगों ने उन पर फूल बरसाए. इनमें महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी. पीएम मोदी के हाथ में भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का छोटा कटआउट था, जिसे दिखाकर उन्होंने पार्टी के पक्ष में मतदान की मौन अपील की.

रोड शो में लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। पीएम मोदी को देखने के लिए छतों, पेड़, होटल, जहां जिसे जगह मिली, वहीं जमा रहे। कई लोगों ने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीरें और कटआउट ले रखी थी.

पीएम मोदी शाम करीब 6.50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इसके बाद उनका काफिला बिरसा चौक पहुंचा, जहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहां उन्होंने कुछ देर तक खड़े होकर नारे लगाते लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.

इसके बाद उन्होंने हरमू भारत माता चौक से लेकर रातू रोड चौक तक करीब दो किलोमीटर के रोड शो में हिस्सा लिया. रांची में रोड शो के पहले पीएम मोदी ने सिंहभूम और खूंटी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चाईबासा में एक बड़ी रैली को संबोधित किया था. रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी राजभवन पहुंचे, वह राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को पलामू, लोहरदगा में चुनावी रैलियां करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने रांची में किया रोड शो, सड़क के दोनों तरफ लोगों का उमड़ा हुजूम, संजय सेठ के लिए मांगा वोट - PM Modi road show in Ranchi

चाईबासा में पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ओबीसी और पिछड़ों का हक मुसलमानों को दे देगी, घुसपैठियों के कारण झारखंड बन जाएगा बंगाल - PM Modi in Jharkhand

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.