ETV Bharat / state

हरदा में इंदिरा गांधी के बाद किसी पीएम का दौरा, मोदी की सभा की व्यापक तैयारियां, विवाद भी शुरू - pm modi rally harda 24 april - PM MODI RALLY HARDA 24 APRIL

मध्यप्रदेश के हरदा में प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को आ रहे हैं. वह यहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इंदिरा गांधी के बाद मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो हरदा आ रहे हैं. इंदिरा गांधी 1977 में हरदा आई थीं. वहीं, सभास्थल पर व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी हैं.

pm modi rally harda 24 april
मोदी की सभा की व्यापक तैयारियां,विवाद भी शुरू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 6:18 PM IST

हरदा में इंदिरा गांधी के बाद किसी पीएम का दौरा

हरदा। हरदा में 24 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में बीजेपी नेता युद्ध स्तर पर जुटे हैं. शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी हरदा में बने हेलपैड पर उतरेंगे. यहां से सीधे सभास्थल पर जाएंगे. हरदा शहर से 5 किलोमीटर दूर छोटी अवगांव के पास इंदौर-बैतूल हाइवे के पास जनसभा को मोदी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुटा. सभास्थल पर डोम सज चुका है.

जनसभा के लिए 50 एकड़ भूमि पर तैयारियां

पीएम मोदी की जनसभा के लिए 50 एकड़ जमीन पर तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा 3 हेलीपेड भी बनाये गए हैं. सोमवार को हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल की गई. पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को चहल-पहल रही. इस दौरान करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को शाम 5 बजे हरदा आएंगे और 6 बजे रवाना होंगे." वहीं एसपी अभिनव चौकसे ने बताया "हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

एसपी के पत्र पर सियासत गर्माई, विवेक तन्खा ने की शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. हरदा एसपी ने जिले की मंडियां बंद रखने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. पत्र में एसपी ने लिखा "कार्यक्रम के दौरान शहर में लोगों का अधिक संख्या में आवागमन रहेगा. इस दौरान हरदा में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. कृषि उपज मंडियों में आने-जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहेगी. अतः 24 अप्रैल को जिले की कृषि उपज मंडियों को बंद रखने के लिए निर्देशित करें." वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता व सांसद विवेक तन्खा ने कई सवाल खड़े किए हैं. तन्खा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

हरदा में इंदिरा गांधी के बाद किसी पीएम का दौरा

हरदा। हरदा में 24 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा की तैयारियों में बीजेपी नेता युद्ध स्तर पर जुटे हैं. शेड्यूल के अनुसार 24 अप्रैल शाम 5 बजे प्रधानमंत्री मोदी हरदा में बने हेलपैड पर उतरेंगे. यहां से सीधे सभास्थल पर जाएंगे. हरदा शहर से 5 किलोमीटर दूर छोटी अवगांव के पास इंदौर-बैतूल हाइवे के पास जनसभा को मोदी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी तैयारी में जुटा. सभास्थल पर डोम सज चुका है.

जनसभा के लिए 50 एकड़ भूमि पर तैयारियां

पीएम मोदी की जनसभा के लिए 50 एकड़ जमीन पर तैयारियां की गई हैं. इसके अलावा 3 हेलीपेड भी बनाये गए हैं. सोमवार को हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल की गई. पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों को चहल-पहल रही. इस दौरान करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है. कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया "प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को शाम 5 बजे हरदा आएंगे और 6 बजे रवाना होंगे." वहीं एसपी अभिनव चौकसे ने बताया "हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम मोदी 24 अप्रैल को एमपी के हरदा में करेंगे जनसभा, सभा स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

एसपी के पत्र पर सियासत गर्माई, विवेक तन्खा ने की शिकायत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है. हरदा एसपी ने जिले की मंडियां बंद रखने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. पत्र में एसपी ने लिखा "कार्यक्रम के दौरान शहर में लोगों का अधिक संख्या में आवागमन रहेगा. इस दौरान हरदा में बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. कृषि उपज मंडियों में आने-जाने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हैं, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहेगी. अतः 24 अप्रैल को जिले की कृषि उपज मंडियों को बंद रखने के लिए निर्देशित करें." वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता व सांसद विवेक तन्खा ने कई सवाल खड़े किए हैं. तन्खा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.