ETV Bharat / state

फिर बिहार दौरे पर आ रहे PM नरेंद्र मोदी, 26 अप्रैल को अररिया में करेंगे जनसभा - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Araria visit बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में 7 मई को मतदान होना है. सभी राजनीतिक दल जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने 26 अप्रैल को अररिया आ रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी है.

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 21, 2024, 9:07 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 9:13 PM IST

शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता.

अररियाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं. पिछले 15 दिन में तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. अब एक बार फिर 26 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार दौरे पर अररिया आने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहा जानाकरी दी. वे 21 अप्रैल को अररिया पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने प्रदीप कुमार सिंह को जिताने की अपील करते हुए बताया कि पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम तय हुआ है.

"जिस तरह से प्रधानमंत्री विकास कार्य किया है, उससे हमें ज्यादा से ज्यादा वोट मिलेगा. अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर भेजें. सीमांचल की जितनी भी सीटें हैं सभी में हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं. वोट हम लोग काम के नाम पर दे रहे हैं."- शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता
शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

एनडीए की सरकार बनेगीः शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अररिया में तय हुआ है. उसकी तैयारी की भी बातें लोगों को बताई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने कहा है कि डेढ़ सौ सीट भी एनडीए नहीं ला पाएगी तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि वह इस खुशफहमी में ना रहें. एनडीए की इस बार भी सरकार बनेगी.

मुसलमानों का भी वोट मिलेगाः शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास को लेकर देश में काम किया है. आज लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. साथ ही किसानों को भी उनके खाते में पैसा दिया जा रहा है. यह सब संभव मोदी सरकार में ही हो पाया है. शाहनवाज ने कहा कि हमलोग उसी के आधार पर जनता के पास जा रहे हैं. इस बार मुसलमानों का भी वोट प्रदीप सिंह को मिलेगा.

प्रदीप का मुकाबला शाहनवाज सेः अररिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शाहनवाज आलम मैदान में हैं. शाहनवाज आलम मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. भाजपा ने यहां से सीटिंग एमपी प्रदीप कुमार को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. 1967 से पहले अररिया, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था. परिसीमन के बाद 1967 में अररिया पृथक लोकसभा क्षेत्र बना. 1967 से 2009 तक अररिया लोकसभा एससी आरक्षित सीट थी. सामान्य सीट होने के बाद हुए 2009 के चुनाव में यहां से भाजपा के प्रदीप सिंह सांसद बने थे.

इसे भी पढ़ेंः 'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं'- शाहनवाज - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ की राजनीति करते हैं पीएम मोदी'- किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' तेजस्वी ने एक बार फिर गाना गाकर PM मोदी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता.

अररियाः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभा कर रहे हैं. पिछले 15 दिन में तीन बार बिहार का दौरा कर चुके हैं. अब एक बार फिर 26 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार दौरे पर अररिया आने वाले हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यहा जानाकरी दी. वे 21 अप्रैल को अररिया पहुंचे थे. भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने प्रदीप कुमार सिंह को जिताने की अपील करते हुए बताया कि पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम तय हुआ है.

"जिस तरह से प्रधानमंत्री विकास कार्य किया है, उससे हमें ज्यादा से ज्यादा वोट मिलेगा. अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाकर भेजें. सीमांचल की जितनी भी सीटें हैं सभी में हमारे प्रत्याशी जीत रहे हैं. वोट हम लोग काम के नाम पर दे रहे हैं."- शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता
शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

एनडीए की सरकार बनेगीः शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम अररिया में तय हुआ है. उसकी तैयारी की भी बातें लोगों को बताई. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने कहा है कि डेढ़ सौ सीट भी एनडीए नहीं ला पाएगी तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि वह इस खुशफहमी में ना रहें. एनडीए की इस बार भी सरकार बनेगी.

मुसलमानों का भी वोट मिलेगाः शाहनवाज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास को लेकर देश में काम किया है. आज लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया गया है. साथ ही किसानों को भी उनके खाते में पैसा दिया जा रहा है. यह सब संभव मोदी सरकार में ही हो पाया है. शाहनवाज ने कहा कि हमलोग उसी के आधार पर जनता के पास जा रहे हैं. इस बार मुसलमानों का भी वोट प्रदीप सिंह को मिलेगा.

प्रदीप का मुकाबला शाहनवाज सेः अररिया लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से शाहनवाज आलम मैदान में हैं. शाहनवाज आलम मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. भाजपा ने यहां से सीटिंग एमपी प्रदीप कुमार को एक बार फिर से मैदान में उतारा है. 1967 से पहले अररिया, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था. परिसीमन के बाद 1967 में अररिया पृथक लोकसभा क्षेत्र बना. 1967 से 2009 तक अररिया लोकसभा एससी आरक्षित सीट थी. सामान्य सीट होने के बाद हुए 2009 के चुनाव में यहां से भाजपा के प्रदीप सिंह सांसद बने थे.

इसे भी पढ़ेंः 'हिंदुस्तान जैसा देश नहीं, हिंदू जैसा दोस्त नहीं और मोदी जैसा प्रधानमंत्री नहीं'- शाहनवाज - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ेंः 'मिशन 40' के साथ क्लीन स्वीप के मूड में बिहार बीजेपी, सीमांचल को साधने के लिए अल्पसंख्यक नेता को जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ेंः 'झूठ की राजनीति करते हैं पीएम मोदी'- किशनगंज में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः AIMIM बिहार में 11 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पढ़ें विस्तार से आखिर महागठबंधन की क्यों उड़ी नींद!

इसे भी पढ़ेंः बिहार के सीमांचल में ओवैसी किसका बिगाड़ेंगे खेल! क्या कहता है ट्रैक रिकॉर्ड? जानें पूरा समीकरण

इसे भी पढ़ेंः किशनगंज लोकसभा सीट से आज तक सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी की हुई है जीत, AIMIM ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः 'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो' तेजस्वी ने एक बार फिर गाना गाकर PM मोदी पर साधा निशाना - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 21, 2024, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.