ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने ऑनलाइन किया गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन, कोयला ढुलाई में होगी सहूलियत - Railway Project In Pakur

Gati Shakti Multimodal Cargo Terminal in Pakur. पाकुड़ में बनाए गए गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का पीएम मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. गति शक्ति से कोयला ढुलाई में सहूलियत होगी और कम समय में कोयला पाकुड़ से दूसरे स्थानों पर पहुंचाया जा सकेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-March-2024/jh-pak-01-gati-shakti-pkg-10024_12032024130957_1203f_1710229197_1039.jpg
Multimodal Cargo Terminal In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 12, 2024, 3:56 PM IST

पाकुड़ में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के उद्घाटन के संबंध में जानकारी देते अधिकारी.

पाकुड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम और मंत्री ने ऑनलाइन संबोधित भी किया. इसके तहत पाकुड़ सदर प्रखंड के लोटामारा रेलवे साइडिंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे रामपुरहाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मल्कराज, पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय के अलावा रेलवे और कोल कंपनी के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

गति शक्ति से कोयला ढुलाई में होगी सहूलियत

इस मौके पर दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर पाकुड़ को भी गति शक्ति की श्रेणी में लाया गया है. उन्होंने बताया कि गति शक्ति से ट्रांसपोर्टेशन में सुविधा होगी और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. साथ ही कोल कंपनी को फायदा होगा और हम बिजली का ज्यादा उत्पादन कर पाएंगे. जीएम ने बताया कि पहले किसी तरह 4 से 5 रैक कोयला भेजा जाता था और रैक ठीक नहीं रहने के कारण पंजाब तक कोयला भेजने में काफी समय लग जाता था. अब गति शक्ति मिलने से नए रैक के साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी. जिससे अधिक से अधिक कोयला भेजा जा सकेगा. पीएम के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

पाकुड़ से 15 मिलियन टन तक कोयला ढुलाई का है लक्ष्य

वहीं मौके पर मौजूद पूर्व रेलवे रामपुरहाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मल्कराज ने बताया कि गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल पाकुड़ में बनने से अब रेलवे अपना ट्रांसपोर्टेशन बढ़ाएगा. इससे राजस्व में वृद्धि होगी. जिससे रेल यात्रियों के लिए और सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह पाकुड़ से 200 रैक कोयला ले जाने का लक्ष्य रखा है. जिससे सलाना 3 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि 15 मिलियन टन तक कोयला ढुलाई का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल

Pakur News: पूर्व रेलवे जीएम का पाकुड़ दौरा, स्टेशन सहित साइडिंग का किया निरीक्षण

हावड़ा DRM ने किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन और कोल साइडिंग का निरीक्षण, कहा- यात्रियों को मिलेगी हर सुविधा

पाकुड़ में गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल के उद्घाटन के संबंध में जानकारी देते अधिकारी.

पाकुड़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम और मंत्री ने ऑनलाइन संबोधित भी किया. इसके तहत पाकुड़ सदर प्रखंड के लोटामारा रेलवे साइडिंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व रेलवे रामपुरहाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मल्कराज, पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय के अलावा रेलवे और कोल कंपनी के कई अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

गति शक्ति से कोयला ढुलाई में होगी सहूलियत

इस मौके पर दिलीप बिल्डकॉन के जीएम राधारमन राय ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की पहल पर पाकुड़ को भी गति शक्ति की श्रेणी में लाया गया है. उन्होंने बताया कि गति शक्ति से ट्रांसपोर्टेशन में सुविधा होगी और सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी. साथ ही कोल कंपनी को फायदा होगा और हम बिजली का ज्यादा उत्पादन कर पाएंगे. जीएम ने बताया कि पहले किसी तरह 4 से 5 रैक कोयला भेजा जाता था और रैक ठीक नहीं रहने के कारण पंजाब तक कोयला भेजने में काफी समय लग जाता था. अब गति शक्ति मिलने से नए रैक के साथ अन्य सुविधाएं मिलेगी. जिससे अधिक से अधिक कोयला भेजा जा सकेगा. पीएम के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी गई.

पाकुड़ से 15 मिलियन टन तक कोयला ढुलाई का है लक्ष्य

वहीं मौके पर मौजूद पूर्व रेलवे रामपुरहाट के क्षेत्रीय प्रबंधक मल्कराज ने बताया कि गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल पाकुड़ में बनने से अब रेलवे अपना ट्रांसपोर्टेशन बढ़ाएगा. इससे राजस्व में वृद्धि होगी. जिससे रेल यात्रियों के लिए और सुविधाएं बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह पाकुड़ से 200 रैक कोयला ले जाने का लक्ष्य रखा है. जिससे सलाना 3 हजार करोड़ का राजस्व मिलेगा. उन्होंने कहा कि 15 मिलियन टन तक कोयला ढुलाई का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-

Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल

Pakur News: पूर्व रेलवे जीएम का पाकुड़ दौरा, स्टेशन सहित साइडिंग का किया निरीक्षण

हावड़ा DRM ने किया पाकुड़ रेलवे स्टेशन और कोल साइडिंग का निरीक्षण, कहा- यात्रियों को मिलेगी हर सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.