चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार ने युवाओं को बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की सरकार की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में सरकार बनते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इन दिनों उत्सव का माहौल है. नौजवान प्रसन्न है. पीएम ने कहा कि हरियाणा की सरकार की पहचान विशेष पहचान है. विशेषता ये है कि हरियाणा की सरकार नौकरी तो देती है, लेकिन बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देती है. साथ ही पीएम मोदी ने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र पाने वाले 26 हजार युवाओं को भी विशेष बधाई दी है.
रोजगार मेला 2024: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के 40 जगहों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे. लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला रोजगार मेला है. रोजगार मेले की शुरुआत अक्टूबर 2022 में हुई थी. अब तक 13 मेलों में 8.50 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. इससे पहले आखिरी रोजगार मेला 12 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था. जिसमें 1 लाख से ज्यादा जॉइनिंग लेटर बांटे गए थे.
'जनता के सेवक हो शासक नहीं': पीएम मोदी ने रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आप जनता के सेवक हैं, शासक नहीं. इसलिए गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए. अगले 25 सालों में आप ही विकसित भारत बनाएंगे. मेक इन इंडिया अभियान और पीएलआई स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है. युवाओं के लिए नए अवसर मिल रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने योजनाओं का जिक्र भी किया.