रांची: विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इन दिनों राज्य में परिवर्तन यात्रा निकाली है. हेमंत सरकार के खिलाफ शुरू की गई इस परिवर्तन यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए जाने की संभावना है. रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में समापन समारोह आयोजित करने की तैयारी झारखंड बीजेपी की ओर से की जा रही है.
प्रदेश भाजपा ने समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लेने के लिए प्रस्ताव भेजा है. जिस पर सहमति मिलते ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि प्रदेश कार्यालय के द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. यदि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होता है तो परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह के साथ-साथ कुछ लोगों से प्रधानमंत्री जन आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर मिलेंगे.
5 हजार किमी यात्रा कर 1 करोड़ लोगों से मिलने का लक्ष्य
भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा के जरिए राज्य में 5 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. इस दौरान राज्य के एक करोड़ लोगों से मिलने का भी लक्ष्य बनाया है. जिसके लिए पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं को विशेष रूप से जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड दौरे पर लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं का आगमन हो रहा है. इससे झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित हैं.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा कहते हैं कि परिवर्तन यात्रा सफल हो रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारी बारिश के बीच शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में जिस तरह से कोल्हान में लोगों की भीड़ उमड़ी, उससे प्रमाणित होता है कि राज्य की जनता परिवर्तन करने के मूड में है. गौरतलब है कि बीते 20 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संथाल के भोगनाडीह से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई थी. जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई केंद्रीय और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री का आगमन हो चुका है. आने वाले समय में झारखंड की धरती पर और कई नेता पधारने वाले हैं.