ETV Bharat / state

'मुझे विश्वास है, आप जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेकर संसद में आएंगे', PM मोदी ने मांझी को लिखा पत्र - pm modi letter to manjhi - PM MODI LETTER TO MANJHI

Voting In Gaya: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. गया से एनडीए कैंडिडेट जीतन राम मांझी को पीएम मोदी ने मतदान से पहले पत्र लिख कर जीत का भरोसा जताया है. पीएम का पत्र मिलने के बाद मांझी का उत्साह दोगुना हो गया, उन्होंने भी पीएम मोदी को आश्वस्त किया है. पढ़ें पूरी खबर.

गया लोकसभा सीट
गया लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 9:32 AM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में चुनाव होना है. 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को इन जिलों में मतदान के जरिए सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. मतदान से पहले पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीत की शुभकामना दी है. पीएम ने मांझी को पत्र लिख कर उनपर भरोसा जताया कि वह जनता जनार्दन का दिल जरूर जीतेंगे.

पीएम मोदी ने मांझी को लिखा पत्र: पीएम मोदी ने पत्र में सबसे पहले जीतन राम मांझी को रामनवमी की शुभकामना दी, जिसके बाद उन्होंने लिखा कि 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम और पार्टी के सभी सदस्यों की चिंता करते हुए देखा है. आपकी जीवनी ही आपके संघर्ष, गरीबों और वंचितों के लिए आपके प्रयासों का जीता-जागता प्रमाण है.'

पीएम ने मांझी के कामों की तारीफ की: आगे पीएम मोदी ने लिखा कि संसदीय क्षेत्र गया जी में आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. पिछले पांच दशक से आपके द्वारा समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किए गए प्रयास सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं. कल्याणकारी योजनाओं के सतही क्रियान्वयन और उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति आपका जुनून किसी को भी ईर्ष्या से भर सकता है. परमात्मा विरले ही इस तरह की जीवटता किसी को प्रदान करता है. आप निश्चित ही भारतीय लोकतंत्र की धाती हैं.

'आप जनता का आशिर्वाद लेकर आएंगे संसद': पीएम ने मांझी पर भरोसा जताते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि "संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे."

कांग्रेस की सरकार पर पीएम का निशाना: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में जनता को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके (मांझी) के लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है.

"पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है. इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने गया की जनता से की अपील: वहीं अपने पत्र के आखिरी में प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने लिखा कि चुनाव से पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए मेरा आपके (मांझी) माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. सभी मतदाताओं से मेरी नम्र विनती है कि गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें.

"आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामना है. इसके साथ ही मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है. मोदी की गारंटी है कि 24x7 for 2047"- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम का पत्र पाकर मांझी का जोश हाई: इधर जीतन राम मांझी, पीएम का पत्र पाकर काफी खुश हो गए. उन्होंने सोशल मीडियो साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "मुझ पर इतना भरोसा जताने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आभार. मुझे पता है कि गया की जनता मालिक मोदी जी का विश्वास कभी टूटने नहीं देगी. गया की जनता ने यह ठाना है, EVM के 4 नंबर कड़ाही निशान पर ही बटन दबाना है, नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है."

मांझी और सर्वजीत में टक्कर: एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हम से जीतन राम मांझी गया लोकसभा आरक्षित से उम्मीदवार हैं. वहीं INDIA गठबंधन से राजद प्रत्याशी के तौर पर कुमार सर्बजीत प्रत्याशी हैं. दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर है, जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने मांझी को जिताने के लिए गया में चुनावी जनसभा भी की. बहरहाल अब देखना होगा कि पीएम की ये कोशिशें मांझी को जिताने में कितनी कारगर साबित होती हैं.

ये भी पढ़ें: कभी मांझी को हराने गया आए थे PM मोदी, अब जिताने के लिए करेंगे चुनावी सभा - PM Modi Gaya Rally

ये भी पढ़ें: 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: गया में थम गया प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को EVM में कैद हो जाएगा इन दिग्गजों का भविष्य - GAYA LOK SABHA SEAT

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में चुनाव होना है. 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को इन जिलों में मतदान के जरिए सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. मतदान से पहले पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और गया से एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी को जीत की शुभकामना दी है. पीएम ने मांझी को पत्र लिख कर उनपर भरोसा जताया कि वह जनता जनार्दन का दिल जरूर जीतेंगे.

पीएम मोदी ने मांझी को लिखा पत्र: पीएम मोदी ने पत्र में सबसे पहले जीतन राम मांझी को रामनवमी की शुभकामना दी, जिसके बाद उन्होंने लिखा कि 'राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में मैंने आपको हमेशा कड़ा परिश्रम और पार्टी के सभी सदस्यों की चिंता करते हुए देखा है. आपकी जीवनी ही आपके संघर्ष, गरीबों और वंचितों के लिए आपके प्रयासों का जीता-जागता प्रमाण है.'

पीएम ने मांझी के कामों की तारीफ की: आगे पीएम मोदी ने लिखा कि संसदीय क्षेत्र गया जी में आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. पिछले पांच दशक से आपके द्वारा समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किए गए प्रयास सभी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं. कल्याणकारी योजनाओं के सतही क्रियान्वयन और उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के प्रति आपका जुनून किसी को भी ईर्ष्या से भर सकता है. परमात्मा विरले ही इस तरह की जीवटता किसी को प्रदान करता है. आप निश्चित ही भारतीय लोकतंत्र की धाती हैं.

'आप जनता का आशिर्वाद लेकर आएंगे संसद': पीएम ने मांझी पर भरोसा जताते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि "संसद में आप जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद लेकर आएंगे और नई सरकार में हम सब एक साथ मिलकर देशवासियों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करेंगे. आप जैसे ऊर्जावान साथी मुझे संसद में मजबूती प्रदान करेंगे."

कांग्रेस की सरकार पर पीएम का निशाना: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में जनता को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके (मांझी) के लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं से मैं विनम्र भाव से कहना चाहता हूं कि यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव हमारे वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का एक सुनहरा अवसर है. यह चुनाव पांच-छह दशकों के कांग्रेस के शासन काल में हमारे परिवार और परिवार के बुजुर्गों ने जो कष्ट सहे हैं, उनसे मुक्ति पाने का अहम क्षण है.

"पिछले एक दशक के दौरान समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हुए देशवासियों की अनेक कठिनाइयों को दूर किया गया है. इस बार हमें मिलने वाला आपका हर वोट एक मजबूत सरकार बनाने और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के प्रयासों को गति देने वाला मत है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम ने गया की जनता से की अपील: वहीं अपने पत्र के आखिरी में प्रधानमंत्री ने जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की. उन्होंने लिखा कि चुनाव से पहले के अंतिम घंटे बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए मेरा आपके (मांझी) माध्यम से सभी कार्यकर्ता साथियों से अनुरोध है कि वे अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें. सभी मतदाताओं से मेरी नम्र विनती है कि गर्मी और दूसरी असुविधाओं को बर्दाश्त करते हुए भी राष्ट्र निर्माण का यह मौका न गवाएं, संभव हो तो सुबह-सुबह ही मतदान करें.

"आपको चुनाव में विजयी होने की शुभकामना है. इसके साथ ही मेरी ओर से सभी मतदाताओं को आप गारंटी देना कि मोदी का पल-पल देशवासियों के नाम है. मोदी की गारंटी है कि 24x7 for 2047"- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पीएम का पत्र पाकर मांझी का जोश हाई: इधर जीतन राम मांझी, पीएम का पत्र पाकर काफी खुश हो गए. उन्होंने सोशल मीडियो साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि "मुझ पर इतना भरोसा जताने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आभार. मुझे पता है कि गया की जनता मालिक मोदी जी का विश्वास कभी टूटने नहीं देगी. गया की जनता ने यह ठाना है, EVM के 4 नंबर कड़ाही निशान पर ही बटन दबाना है, नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है."

मांझी और सर्वजीत में टक्कर: एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हम से जीतन राम मांझी गया लोकसभा आरक्षित से उम्मीदवार हैं. वहीं INDIA गठबंधन से राजद प्रत्याशी के तौर पर कुमार सर्बजीत प्रत्याशी हैं. दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर है, जिसे देखते हुए पीएम मोदी ने मांझी को जिताने के लिए गया में चुनावी जनसभा भी की. बहरहाल अब देखना होगा कि पीएम की ये कोशिशें मांझी को जिताने में कितनी कारगर साबित होती हैं.

ये भी पढ़ें: कभी मांझी को हराने गया आए थे PM मोदी, अब जिताने के लिए करेंगे चुनावी सभा - PM Modi Gaya Rally

ये भी पढ़ें: 'मांझी को सांसद नहीं बनाओगे, हथवा काहें नहीं उठाते हो' पुराने गिले शिकवे भूल 'दोस्त' के लिए प्रचार में उतरे नीतीश - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ें: गया में थम गया प्रचार का शोर, 19 अप्रैल को EVM में कैद हो जाएगा इन दिग्गजों का भविष्य - GAYA LOK SABHA SEAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.