जैसलमेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, भाजपा के महामंत्री सवाईसिंह गोगली समेत बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने सीएम का स्वर्णनगरी में स्वागत किया. जैसलमेर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा जैसलमेर एयरपोर्ट से निकलकर जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से जैसलमेर में बनवाए जाने वाले रेलवे की 1 वॉशिंग लाइन, 2 हेवी रिपेयर और 2 स्टेबल लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत करीब 54 करोड़ रुपए है. इन निर्माण कार्य से ट्रेन अनुरक्षण डिपो के निर्माण से भविष्य में अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव हो सकेगा, जिससे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार होगा और यहां से आने जाने वाले लोगों को यात्रा करने में सहूलियत मिल सकेगी.
मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित : प्रधानमंत्री की ओर से वर्चुअल शिलान्यास के बाद जैसलमेर रेलवे स्टेशन को सम्बोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जय श्री राम के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा है कि देश की आजादी के बाद देश में रेलवे में जो कार्य होना था वो नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि कई बार देखा जाता था कि रेलवे का बजट अलग होता था. साथ ही रेलवे में होड़ मचती थी कि कौन रेल मंत्री बने. जिस पार्टी से गठबंधन होता था, उनकी भी प्रमुख मांग रेल मंत्रालय हासिल करने की होती थी. यह देश का दुर्भाग्य रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने भी देश में विकास कार्य करवाएं हैं. हमारी सरकार ने भी विकास क्षेत्रीय पार्टी या जातीय आधार पर नहीं किया. हमने सिर्फ जनता को आधार बनाकर ही काम किया है.
इसे भी पढ़ें : आज जैसलमेर के दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती अटल बिहारी वाजपेयी सरकार की सबसे अच्छी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना थी. उस समय भाजपा की सरकार कई राज्यों में थी, लेकिन फिर भी राष्ट्र को प्रथम मानने वाली भाजपा सरकार ने तीन फेज में अलग अलग जोड़कर सड़कों का निर्माण करवाया. इस योजना के बाद 10 साल तक कांग्रेस की सरकार ने इसको लेकर कोई कार्य नहीं किया. 2014 में फिर मोदी के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने इस पर पुनः काम किया. हम जनता के कामों को जानते हैं. साथ ही उनके बीच रहकर उनके कार्य करते हैं.
मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान को लेकर कहा कि यहां 10 हजार करोड़ से ऊपर का बजट दिया गया है. साथ ही यहां रेलवे स्टेशनों का सुधार दोहरीकरण के साथ साथ रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का भी काम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में रेल विकास को लेकर किए गए कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी. प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन महीने होने जा रहे हैं. ऐसे में हमने हमारे संकल्प पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें हम एक एक करके पूरा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : CAA पर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष सीपी जोशी बोले- कांग्रेस फैला रही भ्रम, इस कानून से प्रताड़ित भाइयों को मिलेगी राहत
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि जैसलमेर और बाड़मेर के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की पानी की समस्या को भी मिटाने का काम भाजपा सरकार ने किया है. राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र की ईआरसीपी को लेकर आये हैं. साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल एमओयू किया है और जल्द ही वो पानी भी यहां तक आने वाला है.
पेपर लीक करने वालों को नहीं छोड़ेंगे : राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार के दौरान पेपर लीक कर जिस तरह से धोखा किया गया, उसको लेकर भी हमने वादा किया था. अब आए दिन पेपर लीक के मामलों के आरोपी पकड़े जा रहे हैं. हम पेपर लीक करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को जितवा कर केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की.