ETV Bharat / bharat

शोमैन राज कपूर को दिए गए ट्रिब्यूट में 30 घंटे लगातार गाते हुए जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - RAJ KAPOOR BIRTH ANNIVERSARY

राज कपूर के गानों को लगातार 30 घंटे गाते हुए जयपुर वासियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर बनाया रिकॉर्ड
30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर : बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जयपुर में संगीतमय सुरमाला के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया. शनिवार से शुरू हुए 'आवारा हूं' कार्यक्रम में एक विश्व कीर्तिमान बना. यहां 260 से ज्यादा सिंगर ने 450 से ज्यादा गाने गाते हुए 30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सर्टिफाइड भी किया. इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग गाते हुए इस गाने की प्रासंगिकता भी बताई.

30 घंटे की लगातार सिंगिंग मैराथन : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भारत के प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक यूएस बेस ऑर्गेनाइजेशन है, जो वर्ल्ड में होने वाले यूनिक कार्यों को रिकॉग्नाइज करती है. ऐसा जो पहली बार हुआ हो, यूनिक हो, एक बड़े नंबर या बड़े टाइम के साथ किया गया हो. इसी कड़ी में राज कपूर को याद करते हुए 30 घंटे की लगातार सिंगिंग मैराथन की गई. ये अपनी तरह का पहला रिकॉर्ड है. हालांकि, इससे पहले भी दो-तीन बार इस तरह के अटेंप्ट किए जा चुके हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई.

जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. जिस उम्र में बच्चों को योग का नाम नहीं पता, प्रत्यक्ष ने 6 साल की उम्र में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सर्टिफाइड किया : उन्होंने बताया कि जब भी रिकॉर्ड बनता है, तो उसमें बहुत सारे नियम, कायदे, कानून होते हैं. उन्हें यदि फॉलो नहीं किया तो वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाता, लेकिन रोटरी क्लब उड़ान और रोटरी क्लब क्राउन ने मिलकर इस इवेंट को किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड बनाया है, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सर्टिफाइड भी किया है.

जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat)

परमात्मा से मिलने का साधन है संगीत : वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान मौजूद रहे हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राज कपूर की याद में यहां लगातार 30 घंटे संगीतमय कार्यक्रम हुआ. संगीत सुनने वाले प्रेमी यहां मौजूद रहे. संगीत को परमात्मा की आवाज कहा जाता है, परमात्मा से मिलने का साधन कहा जाता है. रोटेरियन ने इसी संगीत का एक इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि जयपुर बहुत सी तारीखों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब 2 दिन जो सुरमाला हुई जयपुर उसके लिए भी जाना जाएगा.

पढ़ें. बाड़मेर की प्रियदर्शनी ने बनाया रिकॉर्ड, 14 सेकंड में प्रस्तुत की ओडिसी नृत्य की 51 मुद्राएं

आपके काम हमेशा बोलते रहेंगे: इस दौरान बालमुकुंदाचार्य ने भी राज कपूर का फेमस गीत 'जीना यहां मरना यहां' को गाया. साथ ही कहा कि ये गीत और इसके शब्द शाश्वत हैं, जो राज कपूर कह गए और इस गीत के माध्यम से जो भी सुन रहे हैं, वो आत्मा को छूता है. आपका काम, आपका कर्तव्य, ड्यूटी को ही हमेशा याद रखा जाएगा. आप रहे न रहें आपके काम हमेशा बोलते रहेंगे.

'आवारा हूं या गर्दिश में हूं आसमान का तारा हूं', 'एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल' और 'जीना यहां मरना यहां' जैसे राज कपूर के ऑल टाइम हिट गाने गाते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया. साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया. शनिवार दोपहर 1 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक 30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर जयपुर वासियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

जयपुर : बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में जयपुर में संगीतमय सुरमाला के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया. शनिवार से शुरू हुए 'आवारा हूं' कार्यक्रम में एक विश्व कीर्तिमान बना. यहां 260 से ज्यादा सिंगर ने 450 से ज्यादा गाने गाते हुए 30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सर्टिफाइड भी किया. इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी 'जीना यहां मरना यहां' सॉन्ग गाते हुए इस गाने की प्रासंगिकता भी बताई.

30 घंटे की लगातार सिंगिंग मैराथन : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भारत के प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक यूएस बेस ऑर्गेनाइजेशन है, जो वर्ल्ड में होने वाले यूनिक कार्यों को रिकॉग्नाइज करती है. ऐसा जो पहली बार हुआ हो, यूनिक हो, एक बड़े नंबर या बड़े टाइम के साथ किया गया हो. इसी कड़ी में राज कपूर को याद करते हुए 30 घंटे की लगातार सिंगिंग मैराथन की गई. ये अपनी तरह का पहला रिकॉर्ड है. हालांकि, इससे पहले भी दो-तीन बार इस तरह के अटेंप्ट किए जा चुके हैं, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई.

जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. जिस उम्र में बच्चों को योग का नाम नहीं पता, प्रत्यक्ष ने 6 साल की उम्र में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सर्टिफाइड किया : उन्होंने बताया कि जब भी रिकॉर्ड बनता है, तो उसमें बहुत सारे नियम, कायदे, कानून होते हैं. उन्हें यदि फॉलो नहीं किया तो वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाता, लेकिन रोटरी क्लब उड़ान और रोटरी क्लब क्राउन ने मिलकर इस इवेंट को किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए रिकॉर्ड बनाया है, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने सर्टिफाइड भी किया है.

जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जयपुर वासियों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (ETV Bharat)

परमात्मा से मिलने का साधन है संगीत : वर्ल्ड रिकॉर्ड के दौरान मौजूद रहे हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि राज कपूर की याद में यहां लगातार 30 घंटे संगीतमय कार्यक्रम हुआ. संगीत सुनने वाले प्रेमी यहां मौजूद रहे. संगीत को परमात्मा की आवाज कहा जाता है, परमात्मा से मिलने का साधन कहा जाता है. रोटेरियन ने इसी संगीत का एक इतिहास रचा है. उन्होंने कहा कि जयपुर बहुत सी तारीखों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन अब 2 दिन जो सुरमाला हुई जयपुर उसके लिए भी जाना जाएगा.

पढ़ें. बाड़मेर की प्रियदर्शनी ने बनाया रिकॉर्ड, 14 सेकंड में प्रस्तुत की ओडिसी नृत्य की 51 मुद्राएं

आपके काम हमेशा बोलते रहेंगे: इस दौरान बालमुकुंदाचार्य ने भी राज कपूर का फेमस गीत 'जीना यहां मरना यहां' को गाया. साथ ही कहा कि ये गीत और इसके शब्द शाश्वत हैं, जो राज कपूर कह गए और इस गीत के माध्यम से जो भी सुन रहे हैं, वो आत्मा को छूता है. आपका काम, आपका कर्तव्य, ड्यूटी को ही हमेशा याद रखा जाएगा. आप रहे न रहें आपके काम हमेशा बोलते रहेंगे.

'आवारा हूं या गर्दिश में हूं आसमान का तारा हूं', 'एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल' और 'जीना यहां मरना यहां' जैसे राज कपूर के ऑल टाइम हिट गाने गाते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया. साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया. शनिवार दोपहर 1 बजे से रविवार शाम 7 बजे तक 30 घंटे लगातार सिंगिंग मैराथन कर जयपुर वासियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.