वाराणसी: काशी में रोपवे प्रोजेक्ट जल्द शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ी सौगात देने के दौरान सबसे पहले रोपवे की गोंडोला ट्रॉली का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का प्रयोग करते हुए वर्चुअल एक्सपीरियंस लिया. पीछे चल रहे हैं वॉइस ओवर को सुनते हुए प्रधानमंत्री मोदी को वर्चुअल तरीके से यह बताने की कोशिश की गई कि यह किस रूप में संचालित होगा. ट्रॉली में बैठकर लोग कैसे आगे बढ़ते जाएंगे और उन्हें स्टेशन पर क्या-क्या सुविधा मिलेंगी. पीएम मोदी के इस गोंडोला ट्रॉली के उद्घाटन के बाद ईटीवी भारत ने इसकी एक्सक्लूसिव जानकारी हासिल की. आप भी देखिए स्विट्जरलैंड से आई गोंडोला ट्राली की क्या है खासियत.
वाराणसी में रोपवे का कार्य चल रहा है. कैंट रेलवे स्टेशन, भारत माता मंदिर विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरिजाघर और गोदौलिया पर बन रहे रोपवे स्टेशन का लाभ मार्च 2025 तक देने की प्लानिंग की गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि निर्माण दिन रोपवे का गोंडोला बनारस पहुंच चुका है. स्विट्जरलैंड में डिजाइन किए गए इस गोंडोला के रोपवे का पीएम मोदी ने औपचारिक उद्घाटन भी किया है और इसमें बैठकर पीएम मोदी ने इसके डिजाइन को देखा है. ऑरेंज कलर में तैयार हुआ यह गोंडोला अपने आप में बिल्कुल यूनिक है. इसे तैयार करने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड में कार बनाने का काम करती है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह अपने आप में कई आधुनिक व्यवस्थाओं और आधुनिक की करण की जीती जागती मिसाल है.
गोंडोला की छत पर सोलर पैनल लगा हुआ है, जिससे अंदर लगी लाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऑपरेट होंगे. इसमें लगे हाई क्वालिटी के शीशे धूप को अंदर नहीं आने देंगे. यूवी प्रोटेक्टर से अंदर से बाहर का नजारा स्पष्ट नजर दिखाई देगा. इसकी डिजाइन में वेंटिलेशन का भी खास ख्याल रखा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डिजिटल तरीके से इस रोपवे की यात्रा की है. कैंट से गोदौलिया तक 153 गोंडोला को संचालित किया जाएगा. 644 करोड़ रुपये की लागत से यह पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है, जो देश का पहला पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस होगा. सबसे बड़ी बात यह है कि कैंट से गोदौलिया तक इस हाईटेक विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी के लिए हर 10 सेकंड पर एक गोंडोला उपलब्ध करवाया जाएगा. जिस गोंडोला का आज पीएम मोदी ने उद्घाटन किया है, उसमें एक बार में 10 लोग बैठ सकते हैं. सेकंड फेज को लेकर भी काम और सर्वे चल रहा है.
जानिए ये जानकारी
- 150 फीट से गुजरेगा रुपए का गोंडोला.
- 153 गोंडोला कैंट से गोदौलिया तक चलेंगे.
- हर 10 सेकंड में एक गोंडोला मिलेगा. 15 मिनट में कैंट से गोदौलिया तक का रूट तय होगा.
- कुल पांच रोपवे स्टेशन बनाए जाने हैं, जिनमें कैंट भारत माता मंदिर, विद्यापीठ रथ यात्रा गिरिजाघर और गोदौलिया शामिल हैं.
- 24 मार्च 2023 को पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखी थी.
पीएम के बयान पर युवाओं ने कही बड़ी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ों की योजनाओं की सौगात के साथ विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी का बिना नाम लिए कांग्रेस और विपक्ष की तो जमकर क्लास लगा डाली. राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो खुद होश में नहीं हैं, वह यूपी और हमारी काशी के लोगों को नशेड़ी बोल रहे हैं. पीएम ने किसानों पर भी खुलकर बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार को किसानों के हित में बताया. कहा कि यूपी में पिछली सरकारी क्या करती थी, सबको पता है. गन्ने की कीमतों का उचित भुगतान नहीं होता था और तो और किसान परेशान थे. आज हमारी सरकार गन्ने की कीमतों का उचित भुगतान उचित समय पर तो कर ही रही है. साथ में कई और योजनाओं का लाभ दे रही है.
पीएम मोदी के बाद ईटीवी भारत ने मौजूद युवाओं की प्रतिक्रिया ली. युवाओं का सॉफ्टवेयर कहना था कि हम अपने दम पर सब काम कर रहे हैं. सरकार उनके साथ भी दे रही है. कोई बाहर का आदमी आकर हमें न बताए कि यहां के युवा कैसे हैं. युवाओं ने राहुल के बयान को गलत बताया. कहा कि जो भी किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वह राजनीति से प्रेरित हैं.
महेंद्र पांडेय बोले- यूपी में 80 की 80 सीटें जीतेंगे
पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात दी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे. राहुल के बयान पर महेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री काशी से अपना जुड़ाव महसूस करते हैं और यहां के नौजवानों को अगर कोई अपमानित करता है, उनके खिलाफ अपमानजनक बातें कहता है तो वह बर्दाश्त नहीं कर सकते. इस नाते उन्होंने क्षोभ यह बातें कहीं. पीएम को इस बात का दुख था कि जो दुनिया की सबसे प्राचीन और आध्यात्मिक नगरी है, वहां के लोगों को इस तरह से नहीं बोलना चाहिए. इसलिए उन्होंने कड़े शब्दों में अपनी नाराजगी जताई है. वही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सपा गठबंधन पर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वह दो-चार और एक हो जाएं, हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. हम 80 की 80 सीटें उत्तर प्रदेश में जीतने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : वेदपाठियों से बोले पीएम मोदी -आने वाले दिनों में संस्कृत और संस्कृति की ही पहचान