अंबाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत पूरे देश में 554 स्टेशनों के रीडेवलपमेंट की नींव रखेंगे. साथ ही 1500 रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण भी पीएम मोदी करने वाले हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के अंबाला डिवीजन को भी बड़ी सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देने वाले हैं.
अंबाला डिवीजन को 7 सौगातें : प्रधानमंत्री की सौगातों की बात करें तो अंबाला डिवीजन को भी 7 नई सौगात मिलने वाली है. इन नई सौगातों में रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज भी शामिल है. इसके लिए हर जगह कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. करीब 10 साल बाद यहां की जनता को इतनी बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस बारे में अंबाला रेलवे मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को एक बड़ी सौगात देंगे जिसमें नए अमृत रेलवे स्टेशन, रेलवे अंडर ब्रिज और रेलवे ओवर ब्रिज शामिल है. इनमें से अंबाला रेल मंडल को भी 7 नई सौगात मिलेगी.
अंडर ब्रिज में लगेंगे दो ड्रेनेज सिस्टम : अंबाला डिवीजन को मिलने वाली सौगातों में यमुनानगर जगाधरी रेलवे ओवरब्रिज, जमालपुर रेलवे ओवर ब्रिज, उकलान रेलवे ओवरब्रिज, बराड़ रेलवे अंडर ब्रिज, किला रायपुर रेलवे अंडर ब्रिज, हिम्मताना रेलवे अंडर ब्रिज और अहमदगढ़ रेलवे अंडर ब्रिज शामिल है. वहीं अंडर ब्रिजों में पानी निकासी की समस्या पर बोलते हुए डीआरएम ने कहा है कि इस बार दो ड्रेनेज सिस्टम लगाए जाएंगे जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने किया रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का उद्घाटन, 20 KM दूरी होगी कम, जानें खासियत