नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद से मोदीनगर तक का सफर अब आसान हो गया है. नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के दूसरे चरण के साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर का बुधवार को उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअल उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने आरआरटीएस के मुरादनगर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुरादनगर स्टेशन को सुंदर फूलों से सजाया गया था.
कुछ ही मिनटों में तय होगी सफर: नमो भारत ट्रेन के संचालन से साहिबाबाद से मोदीनगर के बीच की दूरी कुछ मिनटों में तय हो सकेगी. लोगों के समय की बचत होगी और लाभ भी मिलेगा. मुरादनगर आरआरटीएस स्टेशन पर एनसीआरटीसी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह, मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल, बागपत सांसद सतपाल सिंह शामिल रहे. इस दौरान एनसीईआरटीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
5 महीने के अंदर ही अगले चरण का संचालन: 20 अक्टूबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का साहिबाबाद रैपिडेक्स स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. पीएम मोदी ने साहिबाबाद से दुहाई के बीच हरी झंडी दिखाकर नमो भारत के संचालन की शुरुआत की थी. प्रायोरिटी क्षेत्र के शुरू होने के अब 5 महीने के अंदर अगले चरण का संचालन शुरू हो गया है.
"आज 17 किलोमीटर के क्षेत्र को संचालन के लिए खोल दिया गया है. नमो भारत ट्रेन अब 34 किलोमीटर के कॉरिडोर पर फर्राटा भरेगी. नमो भारत को दिल्ली और मेरठ से जोड़ने के लिए काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है. कई बार मैंने साइट्स पर जाकर काम देखा है. बहुत जल्द दिल्ली और मेरठ की तरफ से संचालन शुरू होगा. दुहाई आरटीएस स्टेशन को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं."- जनरल वीके सिंह, सांसद, गाजियाबाद
"दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ के बीच आम जनता के लिए नमो भारत का संचालन 8 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगा. नमो भारत कॉरिडोर पर दिल्ली और मेरठ की ओर काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है. जून 2025 तक 82 किलोमीटर के पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत दौड़ेगी."- विनय कुमार सिंह, एनसीईआरटी सी के एचडी
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. अर्बन ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने की लगातार मोदी सरकार कोशिश कर रही है."- केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा