ETV Bharat / state

पटना में दो दिनों तक डेरा डालेंगे मोदी, पहली बार कोई PM बिहार की राजधानी में करेंगे रोड शो - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

PM Modi road show in Patna प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. सम्राट चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी. भाजपा के अनुसार पटना में पहली बार कोई प्रधानमंत्री रोड शो करने जा रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

प्रधानमंत्री मोदी. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री मोदी. (फाइल फोटो) (सोशल मीडिया.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 3:36 PM IST

सम्राट चौधरी. (Etv Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस की: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज 8 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो होगा.

सम्राट चौधरी और रविशंकर प्रसाद.
सम्राट चौधरी और रविशंकर प्रसाद. (Etv Bharat.)

"पटना के साथ-साथ बिहार के लोग उस दिन उपस्थित होकर संदेश देंगे कि देश को समृद्ध बनाने में प्रधानमंत्री जी ने काम किया है. उसकी पूरी झलक आपको उस (रोड शो) कार्यक्रम के माध्यम से दिखेगी."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

कार्यकर्ता कर रहे हैं तैयारी: भाजपा के लिए मिशन 2024 बड़ी चुनौती है बिहार के सभी 40 सीट जीतने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक बिहार में पांच चुनावी सभा कर चुके हैं. चुनाव प्रचार अभियान में और तेजी लाई जा रही है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बिहार बीजेपी तैयारी में जुट गई है. प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. राजधानी पटना के दोनों निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव रोड शो की तैयारी को लेकर सक्रिय भूमिका में हैं.

बिहार की झलक दिखेगीः सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश को यह संदेश देने का किया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के लिए, भारत की समृद्धि के लिए भारत के संविधान को बचाने के लिए काम किया है. आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ करने का काम किया है. ये सारे चीज उस रोड शो के माध्यम से बताया जाएगा. बिहार के लोगों ने जो तैयारी की है, उसकी झलक भी दिखेगी.

ऐतिहासिक होगा रोड शोः पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मैं इतिहास खंगाल रहा था. अभी तक किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हम लोग तैयारी में जुटे हैं. रोड शो में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ऐतिहासिक होने जा रहा है. पाटलिपुत्र की जनता भी लाखों की संख्या में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होगी.

इसे भी पढ़ेंः PM Modi in Bihar: पीएम मोदी बोले- बिहार को जो प्यार करता है, बिहार उसे उससे ज्यादा प्यार लौटाता है

इसे भी पढ़ेंः 'PM मोदी तो बिहार आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता कहां गायब हैं?', चिराग ने तेजस्वी से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN

इसे भी पढ़ेंः पटना में पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव का तंज- 'नौकरी के एजेंडे ने PM को रोड पर ला खड़ा किया' - PM Modi Patna Road Show

सम्राट चौधरी. (Etv Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. प्रचार प्रसार अभियान जोर शोर से चल रहा है. पीएम मोदी एनडीए के लिए लगातार सभा और रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. रोड शो के जरिए पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा सीट को साधने की कोशिश करेंगे. दोनों निवर्तमान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे.

भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस की: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज 8 मई को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में रोड शो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सम्राट चौधरी ने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का रोड शो होने वाला है. 12 मई की शाम वह बेली रोड से चलकर आएंगे और पूरे डाक बंगला के इलाका में रोड शो होगा.

सम्राट चौधरी और रविशंकर प्रसाद.
सम्राट चौधरी और रविशंकर प्रसाद. (Etv Bharat.)

"पटना के साथ-साथ बिहार के लोग उस दिन उपस्थित होकर संदेश देंगे कि देश को समृद्ध बनाने में प्रधानमंत्री जी ने काम किया है. उसकी पूरी झलक आपको उस (रोड शो) कार्यक्रम के माध्यम से दिखेगी."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

कार्यकर्ता कर रहे हैं तैयारी: भाजपा के लिए मिशन 2024 बड़ी चुनौती है बिहार के सभी 40 सीट जीतने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक बिहार में पांच चुनावी सभा कर चुके हैं. चुनाव प्रचार अभियान में और तेजी लाई जा रही है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बिहार बीजेपी तैयारी में जुट गई है. प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है. राजधानी पटना के दोनों निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव रोड शो की तैयारी को लेकर सक्रिय भूमिका में हैं.

बिहार की झलक दिखेगीः सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश को यह संदेश देने का किया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास के लिए, भारत की समृद्धि के लिए भारत के संविधान को बचाने के लिए काम किया है. आरक्षण की व्यवस्था और सुदृढ करने का काम किया है. ये सारे चीज उस रोड शो के माध्यम से बताया जाएगा. बिहार के लोगों ने जो तैयारी की है, उसकी झलक भी दिखेगी.

ऐतिहासिक होगा रोड शोः पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि मैं इतिहास खंगाल रहा था. अभी तक किसी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो नहीं किया है. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हम लोग तैयारी में जुटे हैं. रोड शो में लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे. पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो ऐतिहासिक होने जा रहा है. पाटलिपुत्र की जनता भी लाखों की संख्या में पहुंचेगी और प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होगी.

इसे भी पढ़ेंः PM Modi in Bihar: पीएम मोदी बोले- बिहार को जो प्यार करता है, बिहार उसे उससे ज्यादा प्यार लौटाता है

इसे भी पढ़ेंः 'PM मोदी तो बिहार आ रहे हैं लेकिन कांग्रेस के बड़े नेता कहां गायब हैं?', चिराग ने तेजस्वी से पूछा सवाल - CHIRAG PASWAN

इसे भी पढ़ेंः पटना में पीएम मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव का तंज- 'नौकरी के एजेंडे ने PM को रोड पर ला खड़ा किया' - PM Modi Patna Road Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.